इंदौर, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश के इंदौर में एक कार से पुलिस ने लगभग 51 लाख रूपये नगद बरामद किए हैं। पुलिस ने आयकर विभाग को सूचना दे दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को बाणगंगा थाना क्षेत्र की पुलिस ने एक कार को रोका और उसकी तलाशी ली, तो उसमें 50 लाख 90 हजार रूपये नगद मिले। कार में सवार व्यक्ति ने अपना नाम मोहनलाल सोनी बताया है। वह इटारसी निवासी है। उसका कहना है कि वह कारोबारी है और इंदौर एक ज्वेलर को यह रकम देने आया था, मगर बाजार खुलने में देरी होने की वजह से वह उज्जैन दर्शन करने जा रहा था, तभी गाड़ी को पुलिस ने रोका।
पुलिस अधिकारी के अनुसार कार से 50 लाख 90 हजार रूपये मिलने पर आयकर विभाग को सूचना दे दी गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। ऐसा इसलिए क्योंकि इंदौर के सांवेर विधानसभा क्षेत्र में उप-चुनाव होना है और आचार संहिता लगी हुई है। इसलिए इतनी रकम लेकर चलना नियम के विरुद्घ है।
More Stories
05 अक्टूबर को होने वाले मतदान के दिन मतदान केन्द्रों में मोबाईल ले जाने पर रहेगा प्रतिबंध
समस्त देशवासियों को 15 अगस्त की हार्दिक शुभकामनाएं
मुख्य सचिव मति राधा रतूड़ी को प्रांतीय उपाध्यक्ष ललित पंत ने तीर्थाटन एवं पर्यटन किताब भेंट कि।