काठमांडू, 17 अगस्त (आईएएनएस)| अफगानिस्तान में अमेरिकी दूतावास में कार्यरत नौ भारतीय नागरिक मंगलवार को काबुल से कुवैत के रास्ते काठमांडू पहुंचे। नेपाल के विदेश मंत्रालय ने आईएएनएस को पुष्टि की कि काठमांडू पहुंचे 127 में से 118 नेपाली नागरिक और नौ भारतीय थे।
तालिबान द्वारा काबुल पर नियंत्रण करने के एक दिन बाद सोमवार को उन्हें अफगानिस्तान से कुवैत ले जाया गया।
जैसे ही वे काठमांडू पहुंचे, नेपाल सेना की एक मेडिकल टीम ने सभी 127 लोगों का कोविड परीक्षण किया और यह तय किया कि उन्हें होम आइसोलेशन में रखा जाए या सरकार द्वारा बनाए गए आइसोलेशन केंद्रों में रखा जाए।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिलहाल काठमांडू में दो आइसोलेशन सेंटर हैं।
ये 127 लोग काबुल में अमेरिकी दूतावास में अलग-अलग पदों पर कार्यरत थे। कांट्रेक्ट नियम के अनुसार, कर्मचारियों की सुरक्षा और सुरक्षित रूप से प्रत्यावर्तन करना नियोक्ता की जिम्मेदारी है।
नेपाल सरकार ने पहले ही अफगानिस्तान से अपने नागरिक को निकालने के लिए जमीनी कार्य शुरू कर दिया है।
More Stories
05 अक्टूबर को होने वाले मतदान के दिन मतदान केन्द्रों में मोबाईल ले जाने पर रहेगा प्रतिबंध
समस्त देशवासियों को 15 अगस्त की हार्दिक शुभकामनाएं
मुख्य सचिव मति राधा रतूड़ी को प्रांतीय उपाध्यक्ष ललित पंत ने तीर्थाटन एवं पर्यटन किताब भेंट कि।