November 15, 2024

कब्रिस्तानों की चाहरदीवारी सम्बन्धित बैठक आयोजित हुयी

जिलाधिकारी दीपक रावत की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय में अल्पसंख्यक समुदाय के सार्वजनिक उपयोग कब्रिस्तानों की चाहरदीवारी सम्बन्धित बैठक आयोजित हुयी। समिति द्वारा पूर्व जनपद के 11  मुस्लिम कब्रिस्तानों के चाहरदीवारी के आगणन बनाने हेतु लोनिवि को प्रस्ताव भेजे गये थे।
लोनिवि द्वारा भीमताल ढुगंसिल कब्रिस्तान की चाहरदीवारी एवं टीन सैड का आगणन 46.10 लाख, हल्द्वानी बरेली रोड कब्रिस्तान चाहरदीवारी एवं गेट निर्माण 171.79 लाख, चोरगलिया रोड आजाद नगर मे जलाल शाह मस्तान शाह की दरगाह मंे इन्टर लागिग टाइल्स एवं चाहरदीवारी निर्माण 44.12 लाख, रामनगर लूटाबड बैडाझाल तल्ला व मल्ला कब्रिस्तान की चाहरदीवारी 58.70 लाख,घासी के कब्रिस्तान की चाहरदीवारी 53.50 लाख, ग्राम गोजानी स्थित नूरी मस्जिद कब्रिस्तान की चाहरदीवारी एवं अन्य कार्य 59.49 लाख, लालकुआं जवाहर नगर की चाहरदीवारी अन्य कार्य 36.93 लाख, भवाली कबिस्तान की चाहरदीवारी एवं अन्य कार्य 67.04 लाख,काठगोदाम शीशमहल स्थित कब्रिस्तान की चाहरदीवारी एवं अन्य कार्य 33.61 लाख व नैनीताल बारापत्थर कब्रिस्तान की चाहरदीवारी अन्य कार्य 30.09 लाख इस तरह कुल 11कब्रिस्तान चाहरदीवारी व अन्य कार्यो के लगभग 6 करोड 13 लाख धनराशि का प्रस्ताव समिति द्वारा स्वीकृत कर शासन को धनराशि उपलब्ध कराने हेतु भेजा गया। रामनगर में अन्य 8 कब्रिस्तानो ंके चाहरदीवारी के प्रस्ताव आज समिति के प्रतिनिधियों द्वारा प्रस्तुत किये गये जिन्हें आगणन बनाने हेतु जिला पंचायत को भेजा गया।
जिलाधिकारी को परवेज सिद्धिकी, मो0 गुफरान व अन्य सदस्यों द्वारा बनभुलपूरा में इन्द्रानगर जीजीआईसी में समस्याओ से अवगत कराया गया, साथ ही इन्द्रानगर वार्ड नम्बर 14 व 21 में झोलाछाप डाक्टरो द्वारा इलाज करने के साथ ही युवाओं द्वारा नशाखोरी की भी शिकायत की गयी। जिस पर जिलाधिकारी ने शीघ्र कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ललित मोहन रयाल, जिला अल्प संख्यक अधिकारी रमेश लाल टम्टा, समित के सदस्य मोसिन मिकरानी, जाहिद हुसैन, नासिर हुसैन, सुहैल सिद्धिकी, सराफत अली खां, गुफरान अहमद, गोविन्द विष्ट, तसलीम सैफ के अलावा मुस्लिम समाज के अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
lekarna-slovenija.com>

About Author