ढाका, 28 फरवरी (आईएएनएस)| बांग्लादेश की सरकार ने 30 मार्च से देश के सभी विद्यालयों और कॉलेजों को फिर से खोलने की घोषणा की है। देश की शिक्षा मंत्री दीपू मोनी ने एक उच्च-स्तरीय बैठक के बाद शनिवार रात इसकी घोषणा की। मंत्री ने कहा कि स्कूल और कॉलेज में विद्यार्थी पहले चरणबद्ध तरीके से कक्षाओं में शामिल होंगे।
सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, जूनियर कक्षाओं के विद्यार्थियों के शैक्षणिक गतिविधियों की शुरुआत बाद में की जाएगी।
पिछले हफ्ते मोनी ने 24 मई से विश्वविद्यालयों के खुलने की घोषणा की थी।
देश में कोरोनावायरस महामारी के प्रसार को रोकने के मद्देनजर सरकार द्वारा पिछले साल 17 मार्च को शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का आदेश दिया गया था।
इन पर लगाए गए प्रतिबंध की अवधि को बार-बार बढ़ाया गया। हाल के समय से 14 से 28 फरवरी तक शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने का आदेश दिया गया था।
More Stories
05 अक्टूबर को होने वाले मतदान के दिन मतदान केन्द्रों में मोबाईल ले जाने पर रहेगा प्रतिबंध
समस्त देशवासियों को 15 अगस्त की हार्दिक शुभकामनाएं
मुख्य सचिव मति राधा रतूड़ी को प्रांतीय उपाध्यक्ष ललित पंत ने तीर्थाटन एवं पर्यटन किताब भेंट कि।