वाशिंगटन, 10 मार्च (आईएएनएस)| दुनियाभर में कोरोनावायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 11.75 करोड़ के पार पहुंच गई है, जबकि 26 लाख से अधिक लोग इस बीमारी से जान गंवा चुके हैं। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी।
यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने बुधवार सुबह अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया कि वर्तमान वैश्विक मामलों और मौतों का आंकड़ा क्रमश: 117,534,499 और 2,609,748 है।
सीएसएसई के अनुसार, दुनिया में सबसे अधिक 29,093,947 मामलों और 527,643 मौतों के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है।
वहीं, 11,244,786 मामलों के साथ भारत दूसरे स्थान पर है।
सीएसएसई के आंकड़ों के मुताबिक, 10 लाख से अधिक मामलों वाले अन्य देश ब्राजील (11,122,429), रूस (4,293,750), ब्रिटेन (4,241,858), फ्रांस (3,992,755), स्पेन (3,164,982), इटली (3,101,093), तुर्की (2,807,387), जर्मनी (2,520,618), कोलंबिया (2,282,372), अर्जेंटीना (2,162,001), मेक्सिको (2,137,884), पोलैंड (1,811,036), ईरान (1,706,559), दक्षिण अफ्रीका (1,522,697), यूक्रेन (1,458,785), इंडोनेशिया (1,392,945), पेरू (1,380,023), चेक रिपब्लिक (1,335,815) और नीदरलैंड्स (1,143,481) हैं।
कोरोना से मौतों के मामले में ब्राजील वर्तमान में 268,370 मौतों के साथ दूसरे स्थान पर है, उसके बाद तीसरे स्थान पर मेक्सिको (191,789) और चौथे पर भारत (157,930) हैं।
इस बीच, 50,000 से ज्यादा मौतों वाले देश ब्रिटेन (125,032), इटली (100,479), फ्रांस (89,455), रूस (88,315), जर्मनी (72,347), स्पेन (71,727), ईरान (60,867), कोलंबिया (60,676), अर्जेंटीना (53,252) और दक्षिण अफ्रीका (50,906) हैं।
More Stories
05 अक्टूबर को होने वाले मतदान के दिन मतदान केन्द्रों में मोबाईल ले जाने पर रहेगा प्रतिबंध
समस्त देशवासियों को 15 अगस्त की हार्दिक शुभकामनाएं
मुख्य सचिव मति राधा रतूड़ी को प्रांतीय उपाध्यक्ष ललित पंत ने तीर्थाटन एवं पर्यटन किताब भेंट कि।