November 16, 2024

बीजेपी मुख्यालय पर देर रात मीटिंग करते रहे पीएम मोदी, सुबह निकले रैली के लिए बंगाल

नई दिल्ली, 18 मार्च (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को भाजपा मुख्यालय पर देर रात तक बैठक करते रहे, जबकि अगले ही दिन सुबह 11 बजे से बंगाल के पुरुलिया में रैली के लिए भी उन्हें जाना था। इतना ही नहीं, प्रधानमंत्री के जाने के बाद गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने तो सुबह चार बजे तक बंगाल के नेताओं के साथ कोर ग्रुप की बैठक की। यह बैठक खत्म होने के बाद पश्चिम बंगाल के नेता प्रधानमंत्री मोदी की रैली की तैयारियों के लिए पुरुलिया रवाना हो गए। इससे पूर्व बुधवार को ही दिन भर पश्चिम बंगाल के मसले पर जेपी नड्डा के घर भी कोर ग्रुप बैठक चली थी। इस प्रकार पश्चिम बंगाल की चुनावी तैयारियों को लेकर मिशन मोड में बुधवार को पूरे दिन और पूरी रात भाजपा की बैठक चली। पार्टी नेताओं का कहना है कि जब बात संगठन कार्यों की हो तो कोई रात और दिन का ख्याल नहीं करते। बीजेपी का हर कार्यकर्ता मिशन मोड में काम करता है।

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के सिलसिले में बुधवार की रात साढ़े 12 बजे तक भाजपा मुख्यालय पर मौजूद रहे। इसके बाद देर रात वह अपने सात लोक कल्याण मार्ग आवास पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा मुख्यालय पर इतना समय तब दिया, जब अगले ही दिन सुबह 11 बजे से उनकी पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में जनसभा भी निर्धारित थी।

प्रधानमंत्री मोदी के बीजेपी मुख्यालय से जाने के बाद बंगाल कोर ग्रप की एक और मीटिंग शुरू हुई। यह सुबह चार बजे तक चली। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह और संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने पश्चिम बंगाल के नेताओं के साथ सुबह चार बजे तक मैराथन बैठक की। मीटिंग खत्म होने के तत्काल बाद बंगाल के नेता राज्य के लिए वापस हो गए। क्योंकि बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष, मुकुल रॉय आदि नेताओं को दिन में 11 बजे से होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली से पहले तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए भी पहुंचना था।

खास बात है कि बीजेपी मुख्यालय पर बुधवार रात 8.30 बजे से केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शुरू होने से पहले नड्डा के आवास पर भी दिन में पांच घंटे तक पश्चिम बंगाल कोर ग्रुप की मीटिंग चली थी। जिसमें आखिरी चार चरण के उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा हुई थी। इस प्रकार भाजपा के शीर्ष नेता बुधवार को पूरे दिन और पूरी रात मैराथन बैठक में जुटे रहे।

बैठक में शामिल पश्चिम बंगाल के एक वरिष्ठ नेता ने आईएएनएस से कहा, संगठन का काम हो या जनता का, बीजेपी के कार्यकर्ता रात और दिन का ख्याल नहीं करते। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सक्रियता और ऊर्जा पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को प्रेरणा देती है। सुबह चार बजे तक चली बंगाल कोर ग्रुप की मीटिंग के बाद भी किसी नेता के चेहरे पर थकान नहीं दिखी। सभी नेता दोगुने उत्साह के साथ 11 बजे की रैली के लिए फिर पुरुलिया रवाना हो गए।

About Author