नई दिल्ली, 3 अप्रैल (आईएएनएस)| भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के नेता राकेश टिकैत की कार पर राजस्थान के अलवर में हमला करने के एक दिन बाद, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को भाजपा पर निशाना साधा। उनका संघ उन्हें हमला करना सिखाता है, जबकि किसानों का अहिंसक सत्याग्रह उन्हें निडर बनाता है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, “उनका संघ हमला करना सिखाता है, अहिंसक सत्याग्रह किसान को निडर बनाता है। संघ का सामना संग मिलकर करेंगे- तीनों कृषि व देश विरोधी कानून वापस कराके ही दम लेंगे।”
राजस्थान के अलवर में टिकैत की कार पर हमला करने के एक दिन बाद उनकी यह टिप्पणी सामने आई है।
टिकैत ने ट्विटर पर अपनी कार का वीडियो साझा किया, जिसकी खिड़की के शीशे तोड़ दिए गए और उन्होंने भाजपा पर हमले का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा, “राजस्थान के अलवर जिले के बंसूर रोड के टाटापुर चौक में भाजपा के गुंडों द्वारा हमला किया गया। लोकतंत्र की हत्या की तस्वीरें।”
उनके समर्थकों ने घटना के विरोध में जाम का आह्वान किया और इसलिए इलाके में भारी पुलिस बल को तैनात किया है।
More Stories
05 अक्टूबर को होने वाले मतदान के दिन मतदान केन्द्रों में मोबाईल ले जाने पर रहेगा प्रतिबंध
समस्त देशवासियों को 15 अगस्त की हार्दिक शुभकामनाएं
मुख्य सचिव मति राधा रतूड़ी को प्रांतीय उपाध्यक्ष ललित पंत ने तीर्थाटन एवं पर्यटन किताब भेंट कि।