लखनऊ, 21 अप्रैल (आईएएनएस)| गर्भवती महिलाओं को बड़ी राहत देते हुए लखनऊ के जिलाधिकारी रोशन जैकब ने कहा है कि ऐसी महिलाओं को अस्पतालों में भर्ती कराया जाएगा और अनिवार्य कॉविड रिपोर्ट का इंतजार किए बिना चिकित्सा सुविधा दी जाएगी। जिलाधिकारी की ओर से यह आदेश उन खबरों के बाद आया है, जिनमें कहा गया था कि गर्भवती महिलाओं को कॉविड रिपोर्ट के अभाव में अस्पतालों के बाहर स्ट्रेचर पर और एंबुलेंस में इंतजार कराया जा रहा है।
जिलाधिकारी के आदेश में कहा गया है कि सभी अस्पतालों में गर्भवती महिलाओं के लिए एक आरक्षित क्षेत्र बनाने की जरूरत है और मरीजों को तत्काल देखभाल की जरूरत है।
भर्ती होने के बाद अस्पताल कोविड प्रोटोकॉल का पालन कर सकता है, मरीज की जांच कर सकता है और आवश्यक चिकित्सा सहायता शुरू कर सकता है।
आदेश में कहा गया है कि गर्भवती महिलाओं को स्वीकार करने में नाकाम रहने पर अस्पतालों पर महामारी अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई होगी।
More Stories
अर्श एकेडमी के छात्रों एवं शिक्षकों ने सिविल सोसाइटी बरेली के संयोजक राज नारायण के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली।
बरेली ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को मिले एसी हेलमेट तेज धूप और गर्मी में अब नहीं तपेगा सिर
रानी अहिल्याबाई हो लकर की 300 वीं जयंती के अवसर पर स्पोर्ट स्टेडियम में महिला दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।