बाबूराम (रिपोर्टर)
बरेली। मान्यता प्राप्त स्कूलों के संगठन बेसिक शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश के स्कूल संचालक गरीब बस्तियों व ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को कोरोना टीका लगवाने हेतु प्रेरित करेंगे और उनका आनलाईन पंजीकरण कराये गे।
प्रदेशाध्यक्ष जगदीश चन्द्र सक्सेना ने समिति के जिला अध्यक्ष बालेदीन पाल, महानगर अध्यक्ष विजय बहादुर सक्सेना, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्षा रूथ पौल सहित पीलीभीत व शाहजहांपुर के जिलाध्यक्षों सहित समस्त ब्लाक अध्यक्षों को आवश्यक निर्देश जारी कर दिए हैं कि वे अन्य स्कूल संचालकों के साथ मिलकर अभियान को गति दें
ज्ञातव्य हो अब टीकाकरण आन लाइन रजिस्ट्रेशन के बाद ही हो रहा है, इस रजिस्ट्रेशन को कराने में गरीब बस्तियों व ग्रामीण क्षेत्र के अधिकांश लोग असमर्थ हैं।
पदाधिकारियों उपाध्यक्षों सर्वेश पाठक, डा० क़दीर अहमद, सुरेश यादव महामन्त्री पंकज कुमार सक्सेना, मन्त्रियों राजीव यादव, राम कृष्ण शुक्ला कोषाध्यक्ष रिंकेश सौरखिया, कानूनी सलाहकार अभय भटनागर प्रवक्ता संजय पौल व सदस्सदस्यों गिरीश पटेल, सूरज पाल, नवीन कुमार व प्रज्ञा सक्सेना ने कहा कि समिति का यह अभियान कोरोना संक्रमण के फैलाव में प्रभावी नियन्त्रण करेगा।
More Stories
बरेली इंटर-स्पेशल स्कूल्स स्पोर्ट्स मीट विविधता और समावेश का एक ऐतिहासिक उत्सव
भक्त के वश में है भगवान : स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज
राज्य स्तरीय बैण्ड प्रतियोगिता में बरेली की टीम लखनऊ रवाना