November 15, 2024

वन क्षेत्रों में 100 जलाशय बनाएगा गोवा : सीएम

पणजी, 5 जून (आईएएनएस)| मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने शनिवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर राज्य के नाम अपने संबोधन में कहा कि गोवा सरकार वन क्षेत्रों में 100 जल निकाय बनाएगी और चालू वर्ष में पांच लाख से अधिक पौधे लगाने का भी संकल्प लिया है। सावंत ने कहा, “हमने वन क्षेत्रों में 100 जल निकाय बनाने और पांच लाख से अधिक पौधे लगाने का फैसला किया है।”

सावंत ने कहा कि जल निकायों के निर्माण और फलदार पेड़ लगाने से राज्य में मानव और पशु के संघर्ष को रोका जा सकेगा।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि राज्य के वन विभाग ने 250 युवाओं को वन गाइड के रूप में काम करने के लिए प्रशिक्षित किया है और कहा कि उनकी सरकार राज्य में विभिन्न वन्यजीव अभयारण्यों के विकास पर ध्यान केंद्रित कर रही है।

सावंत ने कहा, “एक राज्य के रूप में हमें गोवा में पारिस्थितिकी तंत्र को बहाल करने का संकल्प लेना होगा।”

About Author