November 17, 2024

अमेरिकी सीनेट में टीका लगाए गए लोगों के लिए अब मास्क जरुरी नहीं

वाशिंगटन, 12 जून (आईएएनएस)| अमेरिकी कांग्रेस के अटेंडिंग फिजिशियन ने यह घोषणा करते हुए नया गाइडेंस भेजा है कि पूरी तरह से टीका लगाए गए लोगों के लिए अब सदन के पटल पर मास्क की आवश्यकता नहीं है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने शुक्रवार को सीएनएन की रिपोर्ट के हवाले से बताया कि कैपिटल हिल कॉम्प्लेक्स में अब 85 प्रतिशत टीकाकरण दर है।

उपस्थित चिकित्सक ब्रायन मोनाहन के कार्यालय से एक बयान में कहा गया है, “दिशानिर्देश दस्तावेज दर्शाता है कि पूरी तरह से टीकाकरण वाले व्यक्ति 13 मई, 2021 के पूरी तरह से टीकाकरण वाले व्यक्तियों के संबंध में सीडीसी संशोधन के अनुरूप ज्यादातर स्थितियों में मास्क पहनना और 6 फुट की सामाजिक दूरी का इस्तेमाल बंद कर सकते हैं।”

एक वरिष्ठ डेमोक्रेटिक सहयोगी ने सीएनएन को बताया कि सामुदायिक प्रसारण में कमी और टीके की दर में वृद्धि के कारण यह घोषणा की गई है।

अमेरिकी कांग्रेस का चिकित्सक वह चिकित्सक है जो कांग्रेस के सदस्यों और सर्वोच्च न्यायालय के नौ न्यायाधीशों के चिकित्सा कल्याण के लिए जिम्मेदार है।

About Author

You may have missed