बाबूराम ( बरेली ब्यूरो चीफ)
बरेली , तीस मिनट की बारिश में ही शहर की गलियों से लेकर मुख्य सड़कों तक जलभराव हो गया। बारिश बंद होने के करीब एक घंटे बाद भी सड़कों से पानी नहीं निकल पाया। ट्रैफिक व्यवस्था भी प्रभावित रही। कंधरपुर मैं गणेश धाम कॉलोनी सड़कों पर जलमम्न और सद्भावना कॉलोनी रामेश्वर धाम कॉलोनी सूबेदार ओंकार जी ने बताया कि बताया कि कॉलोनियों में सांप अधिक रहते हैं बच्चों का आना जाना लगा लगा रहता है ।
गुरुवार की शाम करीब पांच बजे अचानक आई तेज बारिश से शहर की सूरत बिगाड़ दी। सिटी स्टेशन परिसर, सुभाषनगर पुलिया के नीचे करीब एक घंटे तक यातायात नहीं गुजर सका। इसी तरह हजियापुर में बारिश शुरू होने के दस मिनट में सड़कों पर जलभराव हो गया। यहां मुख्य सड़कों से तो पानी उतर गया लेकिन गलियों से बारिश बंद होने के बाद भी पानी नहीं उतर सका। सिकलापुर, बांस मंडी, डेलापीर चौराहा समेत कई जगहों पर जलभराव की स्थिति रही। बारिश होने के बाद किला रोड की एक लेन पर मिट्टी होने से वाहन फिसलते रहे और खुर्रम गौटिया से ईसाईयों की पुलिया तक भी दलदल होने के कारण ट्रैफिक बंद रहा। श्यामगंज सब्जी मंडी में भी लोग जलभराव से जूझते रहे। इसके अलावा शहर की कॉलोनियों में जलभराव रहा। प्रताप नगर की गलियां कच्ची होने के कारण यहां जलभराव बारिश के बाद भी बना रहा। मणिनाथ की गलियों से भी लोगों को निकलना दुश्वार हो गया। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक कुमार ने कहा कि बारिश के दौरान जलभराव हुआ था ।
More Stories
अर्श एकेडमी के छात्रों एवं शिक्षकों ने सिविल सोसाइटी बरेली के संयोजक राज नारायण के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली।
बरेली ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को मिले एसी हेलमेट तेज धूप और गर्मी में अब नहीं तपेगा सिर
रानी अहिल्याबाई हो लकर की 300 वीं जयंती के अवसर पर स्पोर्ट स्टेडियम में महिला दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।