November 15, 2024

लालकुआ : पहली बार पहुंची पशुपालन, महिला सशक्तिकरण एंव बाल विकास व दुग्ध विकास (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री रेखा आर्य

लालकुआ ,18 जून । लालकुआ पहली बार पहुंची पशुपालन, महिला सशक्तिकरण एंव बाल विकास व दुग्ध विकास (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री रेखा आर्य ने नैनीताल दुग्ध संघ के प्रोसेसिंग प्लाट सहित कारखाने का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने दुग्ध बोर्ड अधिकारियों की बैठक कर अधिकारियों को गुणवक्तायुक्त दूध एवं दुग्ध पदार्थों की आपूर्ति सुनिश्चत सुनिश्चित करने एवं नैनीताल दुग्ध संघ की तरह अन्य इकाइयों को सशक्त बनाने के निर्देश दिए इस दौरान जब उनसे पत्रकारों द्वारा पूछा गया कि पिछले दो सालों से रूकी दूध मूल्य की प्रोत्साहन राशि कब दी जाएगी जिसपर उन्होंने कहा कि बीते डेढ़ साल से कोरोना महामारी के चलते प्रदेश में कई विकास कार्य रुक गए थे जिनको पूरा करने के लिए प्रदेश सरकार तेजी से कार्य से रही है उन्होंने कहा कि वे जल्द ही देहरादून जाकर इस मामले में मुख्यमंत्री से वार्ता करेंगी तथा जल्दी प्रोत्साहन राशि दूध उत्पादकों को दी जाएगी ।
यहां पहली बार लालकुआ पहुंची पशुपालन, महिला सशक्तिकरण एंव बाल विकास व दुग्ध विकास (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री रेखा आर्य ने नैनीताल दुग्ध संघ के प्रोसेसिंग प्लाट सहित कारखाने का निरीक्षण किया साथ ही उन्होंने दुग्ध संघ द्वारा श्वेत क्रान्ति के क्षेत्र में चलाये जा रहे कार्यक्रमो की सराहना की तथा उन्होंने कहा कि जल्दी ही लालकुआं में एक लाख लीटर दैनिक क्षमता का अत्याधुनिक डेरी प्लांट का कार्य शुरू कर दिया जायेगा ।
निरीक्षण के बाद उन्होंने दुग्ध संघ के मुख्य प्रयोगशाला मे राष्ट्रीय डेरी विकास योजना के तहत 82 लाख 13 हजार की लागत से लगी एफ.टी.आर.आई.मिल्क एनालाइजर मशीन का लोकपर्ण करते हुऐ कहा कि नैनीताल दुग्ध संघ में राष्ट्रीय डेरी विकास योजना से 82 लाख 13 हजार की लागत से एफ.टी.आर.आई.मिल्क एनालाइजर दुग्ध परीक्षण मशीन के स्थापित हो जाने के बाद अब दूध में किसी भी प्रकार की मिलावट का एक ही दूध के नमूने से मात्र 1 से 3 मिनट में 30 टेस्टों के साथ मिलावट की पूर्ण जानकारी प्राप्त की जा सकती है तथा टेस्टिंग मशीन के स्थापित हो जाने के बाद उपभोक्ताओं को मिलावटी जहरीले दूध पीने से बचाया भी जा सकता है। वही उन्होंने दुग्ध उत्पादकों को सोसाइटी वेलफेयर मदद से 48 हजार की आर्थिक सहायता के चेक वितरण किये।
इस दौरान उन्होंने कहा नैनीताल दुग्ध संघ के 20 से 30 वर्ष पुराने भवन को नये भवन के निर्माण को लेकर तैयारियां चल रही जिसके जल्द ही बजट पास कर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि डेरी निदेशालय को लेकर चर्चा थी देहरादून में बनेगा या फिर हल्दूवानी में उन्होंने कहा कि उनके कार्यभार सभालने के बाद डेरी निदेशालय को लेकर फाइल मिली थी जिस पर उनके द्वारा पहल करते हुए निदेशालय को हल्द्वानी में बनाने पर मुख्यमंत्री जी बात हुई जिसपर मुख्यमंत्री द्वारा अश्वासन मिला है कि निदेशालय हल्दूवानी में ही बनेगा।
उन्होंने कहा कि पर्वतीय जनपदों के दूरस्थ इलाकों में दूध सिमितियों में दूध उत्पादकों को बढ़ाने के लिए ट्रांसपोर्ट सबसे बड़ी परेशानी है उन्होंने कहा कि इस को दूर करने के लिए जिला योजना के तहत कार्रवाई की जाएगी ।

About Author