November 17, 2024

कराटे खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस मनाया

बाबूराम ( बरेली ब्यूरो चीफ)

 बरेली , अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस की पूर्व संध्या पर योगाभ्यास कन्हान( नागपुर) जापान कराटे एसोसिएशन वर्ल्ड फेडरेशन महाराष्ट्र की नागपुर इकाई की ओर से अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस पर पूर्व संध्या के उपलक्ष मैं नगर के कराटे खिलाड़ियों द्वारा योगा अभ्यास किया महाराष्ट्र राज्य के प्रमुख खिलाड़ी का और प्रमुख कराटे प्रशिक्षक दीपचंद्र शेंडे के मार्गदर्शन में कराटे में खिलाड़ियों ने युवा के विभिन्न आसनों का अभ्यास किया कन्हान शहर में हनुमान नगर की व्यामशाला में जूडो कराटे के सतत प्रशिक्षण दिए जाते हैं इसी व्यायाम शाला के अभ्यास और अभ्यार्थी देश तथा विदेशों में भी अपने शहर का तथा जिले का नाम रोशन करता है और परचम लहरा चुके है योग दिवस का और औचित्य सात कर कराटे खिलाड़ियों ने योगा मुद्राओं में विशेषकर चक्रासन पद्मासन ताड़ासन भुजंगासन पश्रिमोत्तानसन अनुलोम विलोम कपाल भारती का विशेष अभ्यास या गया इस उपलक्ष पर कराटे प्रशिक्षक दीपचंद्र शेंडे (7 डिग्री ब्लैक बेल्ट) के साथ सह प्रशिक्षक रिदम शेंडे (2 डिग्री ब्लैक बेल्ट) मनोज बव्रे ( 1 डिग्री ब्लैक बेल्ट)कु माहि शेंडे हर्षिता रापुरकर कु लावण्या रायपुरकर आदि ने सहयोग दिया।

About Author