बाबूराम ( बरेली ब्यूरो चीफ)
बरेली, बिथरी चैनपुर । शादी में तय हुई रकम में बकाया ढाई लाख रुपये न मिलने पर भगौतीपुर राजाराम गांव में गर्भवती कौशिकी (20) की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। उनका शव बेड पर पड़ा मिला और गले में धोती का फंदा कसा हुआ था। घटना को लेकर पति समेत ससुरालियों के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है मगर आरोपी घर छोड़कर भाग गए हैं।
पचोमी निवासी ओमप्रकाश की बेटी कौशिकी की शादी पिछले साल नवंबर भगौतीपुर राजाराम के आकाश से हुई थी। उन्होंने बताया कि शादी में 12 लाख रुपये देना तय हुआ था लेकिन वह ढाई लाख रुपये नही दे सके। इसके चलते ससुर सुग्रीव, सास अमरावती और पति आकाश उनकी बेटी को प्रताड़ित करते थे। कौशिकी के भाई धनेश ने बताया कि सोमवार दोपहर आकाश ने उन्हें फोन करके बुलाया था, तब उनकी बहन ठीक थी। कुछ देर बाद आकाश का भतीजा रंजीत उन्हें अपने साथ ले गया। दो घंटे बाद वह लौटे तो कौशिकी का शव बेड पर पड़ा था और गले में धोती का फंदा कसा था।
उनकी सूचना पर पुलिस और घरवाले पहुंचे लेकिन इसी बीच ससुराल वाले घर से भाग गए। वे जीवित होने की उम्मीद में अपनी बहन को बिथरी सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। कौशिकी के बड़े भाई अवधेश ने बताया कि वह चार महीने की गर्भवती थी लेकिन फिर भी ससुराल वाले उसका लगातार उत्पीड़न करते थे। उन्होंने दहेज की खातिर गला घोंटकर हत्या के आरोप में पति और सास-ससुर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
More Stories
अब ऑनलाइन चालान नहीं कटेगा तीन चौराहों पर बंद होगी ट्रैफिक लाइट,,,
हैडिंगसमाज में फैली कुरीतियों को श्री गुरु नानक देव ने दूर किया : मनमोहन सिंह
मां गंगा की रक्षा सेवा का लिया संकल्प, कार्तिक पूर्णिमा पर 5125 दीयों की रोशनी से चमका राम गंगा घाट