बाबूराम ( बरेली ब्यूरो चीफ)
बरेली। मनमाने ब्याज की वसूली के लिए सूदखोर ने न सिर्फ एक ट्रांसपोर्टर के साथ घर में घुसकर मारपीट की बल्कि उसकी युवा बेटी को इस कदर अपमानित किया कि आहत होकर वह फंदे पर लटक गई। गनीमत रही कि फौरन ही परिवार वालों की उस पर नजर पड़ गई। उन्होंने दरवाजा तोड़ने के बाद उसे फंदे से उतारकर फौरन अस्पताल में भर्ती कराया जहां वेंटिलेटर पर रखकर उसकी जान बचाने की कोशिश की जा रही है।
मूलरूप से तिलहर निवासी ट्रांसपोर्टर कई सालों से राजेंद्रनगर में किराए के मकान में रह रहे हैं। ट्रांसपोर्टर के मुताबिक उनके दो ट्रक हैं। पिछले साल अक्तूबर में बीमार होने के बाद उन्हें बमनपुरी के एक सूदखोर से ब्याज पर एक लाख रुपये का कर्ज लेना पड़ा था। सूदखोर से ब्याज की दर तीन प्रतिशत तय हुई थी लेकिन कर्ज लेने के बाद उसने पांच प्रतिशत की दर से ब्याज का हिसाब लगाया। वह सूदखोर को 70 हजार रुपये दे चुके हैं। इसमें 30 हजार रुपये उसे बैंक से ट्रांसफर किए और 10-10 हजार करके 40 हजार रुपये नकद दिए। फिर भी सूदखोर 70 हजार रुपये और बकाया बता रहा है। वह आए दिन उन्हें फोन पर धमकियां देता है। कई बार बीकॉम ऑनर्स के सेकंड ईयर की पढ़ाई कर रही उनकी 20 वर्षीय बेटी को भी धमकी दे चुका है कि पूरी रकम न दी तो वह उन्हें मरवा देगा।
ट्रांसपोर्टर के मुताबिक सोमवार रात करीब साढ़े नौ बजे सूदखोर शराब के नशे में धुत होकर उनके घर पहुंचा। परिवार के सामने उनसे बदसलूकी की तो उन्होंने उसे घर से निकाल दिया लेकिन कुछ ही देर बाद एक वकील के साथ चार और लोगों को लेकर वह फिर घर में घुस आया। गालीगलौज कर उनसे मारपीट करने के बाद उनकी बेटी से भी बदसलूकी की। इससे वह इस कदर आहत हुई कि सूदखोर और उसके साथियों के जाने के बाद अपने कमरे में जाकर अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। काफी कोशिश के बाद भी उसने दरवाजा नहीं खोला तो उन्हथी। उन्होंने उसे फौरन नीचे उतारकर पास के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। उसे वहां वेंटिलेटर पर रखा गया है। ट्रांसपोर्टर ने बताया कि उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी है लेकिन बेटी की हालत गंभीर होने के कारण तहरीर देने थाने नहीं जा सके हैं।
मामला संज्ञान में आया है लेकिन पीड़ित पक्ष ने अभी तहरीर नहीं दी है। उनकी तहरीर के आधार पर जांच करके कार्रवाई की जाएगी। – रोहित सिंह सजवाण, एसएसपी
More Stories
अब ऑनलाइन चालान नहीं कटेगा तीन चौराहों पर बंद होगी ट्रैफिक लाइट,,,
हैडिंगसमाज में फैली कुरीतियों को श्री गुरु नानक देव ने दूर किया : मनमोहन सिंह
मां गंगा की रक्षा सेवा का लिया संकल्प, कार्तिक पूर्णिमा पर 5125 दीयों की रोशनी से चमका राम गंगा घाट