बाबूराम (ब्यूरो चीफ)
बरेली। जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर निर्वाचन की घोषणा के बाद रश्मि पटेल ने शिक्षा के क्षेत्र में काम करने की उनकी ख्वाहिश उभरकर सामने आई। उन्होंने कहा कि वैसे तो मुख्य मुद्दा सिर्फ विकास रहेगा लेकिन उनका प्रयास यह भी होगा कि जिले के हर ब्लॉक में कॉन्वेंट स्तर का एक स्कूल दिया जाए। भाजपा और जनता ने उन पर जो भरोसा जताया है, उसे भी पूरा करने की कोशिश करेंगी। सुनिश्चित करेंगी कि जिला पंचायत क्षेत्र की सड़कें अच्छी हो ताकि उनका कार्यकाल याद रखा जाए।
सवाल: कहा जाता है कि महिलाएं चुनाव में सिर्फ चेहरा होती हैं, जीतने के बाद कुर्सी पुरुष चलाते हैं?
जवाब: ये सब बीते जमाने की बातें हो गई हैं। हो सकता है कि ऐसा कहा जाता हो लेकिन ऐसा है नहीं। आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे हैं, पढ़ी-लिखी हैं इसलिए खुद फैसले ले रही हैं। राजनीति से लेकर सिविल सर्विस तक तमाम क्षेत्रों में सफलता की नई इबारत लिख रही हैं। जिला पंचायत चलाने में यदि कहीं दिक्कत होगी तो पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की सलाह ली जाएगी। सभी के सहयोग से विकास कार्यों को आगे बढ़ाना है। वाल: आपका प्रमुख एजेंडा क्या होगा?
जवाब: भाजपा विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ती है तो जाहिर सी बात है कि विकास का मुद्दा प्राथमिकता में हमेशा रहेगा। ग्रामीण क्षेत्रों से बच्चे बेहतर शिक्षा हासिल करने शहर आते हैं। प्रयास होगा कि हर ब्लॉक में कॉन्वेंट स्कूलों की तर्ज पर एक-एक स्कूल हो जहां बच्चे अच्छी शिक्षा ले सकें। इसके अलावा बेहतर सड़कें और सफाई व्यवस्था पर फोकस रहेगा
More Stories
अब ऑनलाइन चालान नहीं कटेगा तीन चौराहों पर बंद होगी ट्रैफिक लाइट,,,
हैडिंगसमाज में फैली कुरीतियों को श्री गुरु नानक देव ने दूर किया : मनमोहन सिंह
मां गंगा की रक्षा सेवा का लिया संकल्प, कार्तिक पूर्णिमा पर 5125 दीयों की रोशनी से चमका राम गंगा घाट