November 17, 2024

बरेली पौधारोपण महाअभियान के तहत विकास खण्ड क्यारा ग्राम कांधरपुर रविवार को प्राइमरी स्कूल में जूनियर हाई स्कूल में भी महोत्सव के रंग में रंग गया।

बाबूराम (बरेली ब्यूरो चीफ)

बरेली , पौधारोपण महाअभियान के तहत विकास खण्ड क्यारा ग्राम कांधरपुर रविवार को प्राइमरी स्कूल में जूनियर हाई स्कूल में भी महोत्सव के रंग में रंग गया। एक ही दिन में 20 पौधे एक साथ रोपे गए स्कूल की प्रधानाचार्य सबीना परवीन नवनिर्वाचित प्रधान ओमवती पति कुंवर सेन जी को फूल माला पहनाकर उनका स्वागत स्टाफ के सभी लोगों ने उनका स्वागत किया फूल माला पहनाकर और बधाई दी
पौधारोपण कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि और कोविड-19 महामारी में जो लोग की मृत्यु हो गई है उनके और लोगों को ऑक्सीजन की कमी पूरी नहीं मिली हमारे जीवन में ताजी हवा नहीं मिलती है क्योंकि पेड़ पौधे नहीं है।

क्योंकि इन पौधों से हमारा स्वास्थ्य अच्छा रहता है ऑक्सीजन की कमी नहीं होती है हम सब मिलकर अपने जीवन की कल्पना करें कि अपने जीवन में अपने जन्मदिन पर पांच पेड़ जरूर लगाएं क्योंकि पेड़ एक ऐसा है जोकि मनुष्य के जीवन में हरियाली रहती है और रोड के किनारे लगे हुए पौधे बड़े हो जाते हैं जो की अच्छी हवा देते हैं और लोग उसके नीचे बैठकर ऑक्सीजन प्राप्त करते हैं स्कूल में पौधे बहुत जरूरी होते हैं जो पौधे हम स्कूल प्रधानाचार्य जीने और स्टाफ ने पौधे लगाए मिलकर सभी लोग खुश हुए उनके प्रधान ओमवती जी ने बताया कि पेड़ एक पुत्र की तरह होता है जो हम बचपन से पालते हैं सुबह दोपहर शाम उसे पानी लगाते हैं जब वह बड़ा हो जाता है सबका एक सहारा बनता है स्कूल के स्टाफ मानवेंद्र गंगवार प्रिया अमित सक्सेना रेखा अरोड़ा स्कूल के स्टाफ मौजूद रहा ।

About Author

You may have missed