November 17, 2024

केंद्रीय विद्यालय ने दाखिले के लिए जारी की तीसरी लिस्ट

नई दिल्ली, 6 जुलाई (आईएएनएस)| केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) ने अपने स्कूलों में दाखिले के लिए तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। यह लिस्ट सोमवार को तैयार की गई। पहली कक्षा में दाखिले के लिए केंद्रीय विद्यालयों व संबंधित स्कूलों की आधिकारिक वेबसाइट पर यह लिस्ट देखी जा सकती है। केंद्रीय विद्यालय के मुताबिक कक्षा एक में दाखिले के लिए 31 मार्च तक आवेदक छात्र की आयु 5 वर्ष होनी चाहिए। आयु प्रमाण के लिए स्कूलों में जन्म प्रमाण पत्र देना होगा।

वहीं अन्य कक्षाओं के लिए आयु प्रमाण पत्र के साथ साथ स्कूल ट्रांसफर सर्टिफिकेट भी देना अनिवार्य है। इसके अलावा ईडब्ल्यूएस के अंतर्गत एडमिशन चाह रहे छात्रों को आय का प्रमाण पत्र देना होगा। आरक्षित वर्गों को एससी एसटी का प्रमाण पत्र देना होगा।

गौरतलब है कि केंद्रीय विद्यालयों में दाखिले के लिए 23 जून को पहली और 30 जून को दूसरी लिस्ट जारी की जा चुकी है। पहली और दूसरी लिस्ट के बाद भी रिक्त रह गई सीटों के लिए तीसरी लिस्ट जारी की गई है। केंद्रीय विद्यालय संगठन ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि पहली कक्षा के दाखिले के लिए यह सभी लिस्ट निकाली गई हैं।

कोरोना महामारी के कारण इस वर्ष भी पिछले साल की तरह केंद्रीय विद्यालय की दाखिला प्रक्रिया में विलंब हुआ है। केवीएस के मुताबिक केंद्रीय विद्यालयों में कक्षा 11 वीं को छोड़कर अन्य सभी कक्षाओं की प्रवेश की अंतिम तिथि 31 अगस्त है। 11वीं कक्षा में दाखिले की प्रक्रिया दसवीं का रिजल्ट घोषित किए जाने के बाद तय की जाएगी।

About Author