November 17, 2024

कोविड-19 वैक्सीन सहयोग अंतर्राष्ट्रीय मंच की पहली बैठक में चीनी राष्ट्रपति का लिखित भाषण

बीजिंग, 5 अगस्त (आईएएनएस)| चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 5 अगस्त को कोविड-19 वैक्सीन सहयोग अंतर्राष्ट्रीय मंच की पहली बैठक में एक लिखित भाषण दिया। शी चिनफिंग ने भाषण में कहा कि इस साल मई माह में मैंने विश्व स्वास्थ्य शिखर सम्मेलन में चीन द्वारा वैश्विक महामारी-रोधी कार्य का समर्थन करने के पांच कदम पेश किये, जिसमें कोविड-19 सहयोग के अंतर्राष्ट्रीय मंच की स्थापना करना, वैक्सीन उत्पादन और विकास करने वाले देशों, उद्यमों और संबंधित पक्षों के साथ वैश्विक वैक्सीन के न्यायपूर्ण और उचित वितरण को आगे बढ़ाना आदि शामिल हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि हाल में महामारी विश्व में फैल रही है और वायरस की निरंतर उत्पत्ति हो रही है। वे आशा करते हैं कि यह मंच विश्व वैक्सीन के न्यायपूर्ण पहुंच के लिए नया कदम बढ़ा सकेगा, विकासमान देशों की एकता व सहयोग में नयी प्रेरणा शक्ति डाल सकेगा और मानव जाति के यथाशीघ्र ही महामारी को पराजित करने में नया योगदान प्रदान कर सकेगा।

शी चिनफिंग ने अपने भाषण में जोर दिया कि चीन सदैव मानव साझे स्वास्थ्य वाले समुदाय की विचारधारा से विश्व को, खास तौर पर व्यापक विकासमान देशों को वैक्सीन प्रदान करता है। चीन आगे व्यापक विकासमान देशों को महामारी-रोधी सहयोग में मदद देने की हरसंभव कोशिश करेगा। इस साल चीन विश्व को वैक्सीन की 2 अरब खुराकें प्रदान करेगा। साथ ही, चीन कोवैक्स को 10 करोड़ यूएस डॉलर चंदा देने का निर्णय भी लिया है। चीन अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के साथ वैक्सीन की अंतर्राष्ट्रीय सहयोग प्रक्रिया को आगे बढ़ाएगा और मानव साझे भाग्य वाले समुदाय की रचना को आगे बढ़ावा देगा।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग )

About Author

You may have missed