बाबूराम ( बरेली ब्यूरो चीफ )
बरेली , जिला अधिकारी महोदय की अध्यक्षता में स्व० खान बहादुर खान खान समाधि स्थल निकट पुराना जिला कारागार बरेली मैं आजादी का अमृत महोत्सव स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं शहीदों को शत शत नमन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके अवसर पर नीता अहिरवार जिला प्रोबेशन अधिकारी बरेली के द्वारा जानकारी दी गई उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना में लाभार्थियों को (रुपए 4000 प्रति महा) उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को रुपए 2500 प्रतिमा दिए जाएंगे पति की मृत्यु परान्त निराश्रित महिला पेंशन योजना से ₹500 प्रति माह की दर से 1500सो रुपए प्रति माही एवं कन्या
सुमंगला योजना में 06 श्वेणियो मैं 15 सो रुपए से लगभग प्रधान किया जाता है मिशन शक्ति अभियान 3.0 के अंतर्गत यौंन हिसा लैंगिक असमानता घरेलू हिंसा कन्या भू्रण हत्या कार्य कार्यस्थल पर लैंगिक हिंसा तथा दहेज बालिकाओं को स्वावलंबी बनाना उनमें सुरक्षित परिवेश की अनुभूति करना जागरूकता पैदा करना आत्म सुरक्षा की कला विकसित करने हेतु महिलाओं तथा बच्चों को प्रशिक्षित करना सुरक्षा शपथ तथा उनके प्रति हिंसा/ अपराध करने वालों की पहचान करने एवं मानसिक स्वास्थ्य एवं मनोसामाजिक मुद्दों से सुरक्षा तथा सपोर्ट हेतु जागरूकता किया गया एवं 181 महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 वूमेन पावर लाइन 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 112 आपात सेवाएं आदि आपात सेवा आदि हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दी /
More Stories
हैडिंगसमाज में फैली कुरीतियों को श्री गुरु नानक देव ने दूर किया : मनमोहन सिंह
मां गंगा की रक्षा सेवा का लिया संकल्प, कार्तिक पूर्णिमा पर 5125 दीयों की रोशनी से चमका राम गंगा घाट
बरेली इंटर-स्पेशल स्कूल्स स्पोर्ट्स मीट विविधता और समावेश का एक ऐतिहासिक उत्सव