May 24, 2025

खय्याम की विधवा पाश्र्व गायिका जगजीत कौर का 93 वर्ष की आयु में निधन

मुंबई, 15 अगस्त (आईएएनएस)| दिवंगत संगीतकार मोहम्मद जहूर खय्याम की विधवा मशहूर पाश्र्व गायिका जगजीत कौर का रविवार सुबह निधन हो गया। उनके एक सहयोगी ने यह जानकारी दी। वह 93 साल की थीं। उनके प्रवक्ता प्रीतम शर्मा ने कहा कि कोविड -19 प्रतिबंधों के मद्देनजर कुछ लोगों के साथ जुहू श्मशान में उनका अंतिम संस्कार किया गया।

उनके पति, खय्याम, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता संगीत निर्देशक, को दिल का दौरा पड़ा था और 19 अगस्त, 2019 को 92 साल में उनकी मृत्यु हो गई थी।

दंपति का एक बेटा प्रदीप खय्यम था, जिसकी 2012 में कार्डियक अरेस्ट के बाद मृत्यु हो गई थी, जिससे उनके वृद्ध माता-पिता को काफी सदमा पहुंचा था।

About Author