मुंबई, 15 अगस्त (आईएएनएस)| दिवंगत संगीतकार मोहम्मद जहूर खय्याम की विधवा मशहूर पाश्र्व गायिका जगजीत कौर का रविवार सुबह निधन हो गया। उनके एक सहयोगी ने यह जानकारी दी। वह 93 साल की थीं। उनके प्रवक्ता प्रीतम शर्मा ने कहा कि कोविड -19 प्रतिबंधों के मद्देनजर कुछ लोगों के साथ जुहू श्मशान में उनका अंतिम संस्कार किया गया।
उनके पति, खय्याम, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता संगीत निर्देशक, को दिल का दौरा पड़ा था और 19 अगस्त, 2019 को 92 साल में उनकी मृत्यु हो गई थी।
दंपति का एक बेटा प्रदीप खय्यम था, जिसकी 2012 में कार्डियक अरेस्ट के बाद मृत्यु हो गई थी, जिससे उनके वृद्ध माता-पिता को काफी सदमा पहुंचा था।
More Stories
सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन में हेमंत पांडे जी को वरिष्ठ संयुक्त सचिव से सम्मानित।
मांग गारोडी समाज का विधान सभा मे दो दिवसीय धरणा आंदोलन पर गरजेंगे अपनी समस्यां लेकर
लोकप्रिय कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का 58 वर्ष की आयु में हुआ निधन