November 17, 2024

बरेली : मिशन 2022 की तैयारी अपनी योजना सब पर भारी,

बाबूराम ( बरेली ब्यूरो चीफ)

बरेली । कार्ययोजना बैठक 124- शहर विधानसभा बरेली बैठक की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष डॉक्टर के एम अरोड़ा ने की और संचालन अधीर सक्सेना ने किया मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रज बहादुर भारद्वाज ने कहा कि महानगर की ओर से बूथ स्तर तक सत्यापन के लिए पदाधिकारियों को लगाया गया है भाजपा महानगर प्रभारी उपाध्यक्ष खादी ग्रामोद्योग बोर्ड गोपाल अंजान ने कहा कि कार्यकर्ता जी जान से लग कर कार्य करें और हर स्तर पर पदाधिकारियों के साथ बैठकर चर्चा करें और संगठन को मजबूती दे ।
बूथ पर सामाजिक समीकरणों का संतुलन बूथ का पारदर्शिता से गठन और सत्यापन प्रति वि.स. वोट बढ़ोतरी का लक्ष्य हर एक कार्यकर्ता को समुचित कार्य और कार्य के प्रति सीधी जबाब देही सेवा ही संगठन में सक्रियता सार्थक भूमिका
अमृत महोत्सव काल में अग्रणीय प्रयास की सार्थकता जल संरक्षण
पर्यावरण संरक्षण प्रकृति संरक्षण के साथ अपन बूथों पर सौ प्रतिशत वैक्सीनेशन संकल्प और कार्य करना ही इस सम्पूर्ण लक्ष्य को हमारी वूथ समिति संगठन ही कर सकती है के लिए आव्हान किया गया ।

इस महत्वपूर्ण बैठक के मंचासीन मुख्य अतिथि पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रज बहादुर भारद्वाज ,सांसद संतोष गंगवार ,महानगर प्रभारी/ उपाध्यक्ष खादी ग्रामोद्योग बोर्ड गोपाल अनजान, महानगर अध्यक्ष डॉक्टर के एम अरोड़ा नगर विधायक डॉक्टर अरुण कुमार सक्सेना शहर विधानसभा प्रभारी दीपक अग्रवाल इस बैठक में मुख्य रूप से क्षेत्रीय उपाध्यक्ष दुर्ग विजय शाक्य ,गुलशन आनंद ,अधीर सक्सेना ,विष्णु शर्मा देवेंद्र जोशी ,डॉ तृप्ति गुप्ता, प्रभु दयाल लोधी, महानगर मीडिया प्रभारी बंटी ठाकुर, राजीव गुप्ता, रेखा श्रीवास्तव एवं समस्त महानगर परोपकारी और मंडल अध्यक् शक्ति केंद्र प्रभारी और शक्ति केंद्र संयोजक सभी लोग मौजूद रहे ।

About Author

You may have missed