बाबूराम (बरेली ब्यूरो चीफ)
बरेली । मिशन शक्ति के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने पर मंडल की उपनिदेशक महिला बाल कल्याण विभाग नीता अहिरवार एवं शिक्षिका नम्रता वर्मा को लखनऊ में केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण राजपाल आनंदीबेन पटेल एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जीने पुरस्कृत किया जिला प्रोबेशन अधिकारी नीता अहिरवार बताया पिछले वर्ष जब मुख्यमंत्री ने मिशन शक्ति का शुरुआत की थी ।
जरिए महिलाओं को हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दी
वूमेन पाँवर लाइन 1090
महिला हेल्पलाइन नंबर 181
मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076 पुलिस आपातकालीन सेवा नंबर 112 स्वास्थ्य सेवा नंबर 102
चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098
एंबुलेंस नंबर 108
और मिशन शक्ति के कार्यक्रम में महिलाओं को जागरूक किया ।
मिशन शक्ति के बारे में नीता अहिरवार ने बताया कि बाल विवाह के बारे में जानकारी दें और महिलाओं को प्रेरित किया हर स्कूल में हर जगह और स्कूलों में कैंप भी लगवाए जूडो कराटे के महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए नीता अहिरवार ने महिलाओं को आत्मरक्षा के गुर लड़कियों को सेल्फ डिफेंस के कैंप हर स्कूल में और बताया कि लड़कियां लड़कों से कम नहीं है और जानकारी दी मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की जानकारी लड़कियों को स्कूलों में और दूरदराज के स्कूलों और गांव में भी यह अभियान चलाया और बताया ने कि प्रदेश का गौरव तभी बढ़ेगा जब हर बेटी को मिलेगा सम्मान नारी सुरक्षा नारी सम्मान और बाडो काई कराटे एसोसिएशन अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बाबू राम सिंह ने और उनकी कराटे की टीम के कोच सूरत थापा निधि कश्यप आरती कुमारी सौरभ कुमार मंजू रानी ने बहुत-बहुत बधाई दी।
More Stories
हैडिंगसमाज में फैली कुरीतियों को श्री गुरु नानक देव ने दूर किया : मनमोहन सिंह
मां गंगा की रक्षा सेवा का लिया संकल्प, कार्तिक पूर्णिमा पर 5125 दीयों की रोशनी से चमका राम गंगा घाट
बरेली इंटर-स्पेशल स्कूल्स स्पोर्ट्स मीट विविधता और समावेश का एक ऐतिहासिक उत्सव