लखनऊ, 27 अगस्त (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार सुल्तानपुर का नाम बदलकर कुश भवनपुर करने की तैयारी कर रही है। भगवान राम के पुत्र का नाम कुश है।
राजस्व मंडल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि की कि इस आशय का एक प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा गया है जो इसे राज्य मंत्रिमंडल से मंजूरी दिलाएगा।
लंभुआ (सुल्तानपुर) से भाजपा विधायक देवमणि द्विवेदी ने विधानसभा में यह मुद्दा उठाया था।
इसके बाद, सुल्तानपुर के जिला मजिस्ट्रेट और अयोध्या के संभागीय आयुक्त ने गजेटियर में सुल्तानपुर के प्राचीन इतिहास का हवाला देते हुए जिले का नाम बदलकर कुश भवनपुर करने के लिए राज्य सरकार और राजस्व बोर्ड को एक सिफारिश भेजी थी।
अगर प्रस्ताव स्वीकार कर लिया जाता है, तो योगी आदित्यनाथ सरकार में सुल्तानपुर तीसरा जिला होगा जिसका नाम बदला जाएगा। इससे पहले फैजाबाद को अयोध्या और इलाहाबाद को बदलकर प्रयागराज कर दिया गया था।
सुल्तानपुर लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी करती हैं।
More Stories
बरेली इंटर-स्पेशल स्कूल्स स्पोर्ट्स मीट विविधता और समावेश का एक ऐतिहासिक उत्सव
भक्त के वश में है भगवान : स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज
राज्य स्तरीय बैण्ड प्रतियोगिता में बरेली की टीम लखनऊ रवाना