दिल्ली में आयोजित एक भव्य समारोह में रेनबो एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल हल्द्वानी को ‘नेशनल स्कूल अवार्ड 2019’ से सम्मानित किया गया। जामिया मिल्लिया इस्लामिया, नई दिल्ली के पूर्व उपकुलपति डॉ0(प्रो0) अख़्तर मोहम्मद क़ुरैशी ने पुरुस्कार प्रमाण पत्र और ट्रॉफी रेनबो एकेडमी के प्रबन्ध निदेशक आर के शर्मा को प्रदान किया।
‘नेशनल स्कूल अवार्ड 2019’ का चयन देश भर में शिक्षा के क्षेत्र में अभिनव प्रथाओं को अपनाने में अग्रणी रहने एवम नई शिक्षण तकनीकों को विकसित करने वाले स्कूलों के मध्य किया जाता है। उत्तराखंड प्रदेश में यह पुरस्कार करने वाला रेनबो एकेडमी अपनी श्रेणी में एकमात्र स्कूल है।
राष्ट्रीय स्तर के इस सम्मान समारोह में एन सी ई आर टी की अकादमिक निदेशक श्रीमती शिखा शर्मा सहित देश भर से आये हुए पुरुस्कार हेतु चयनित स्कूलों के प्रधानाचार्य एवम प्रबंधक उपस्थित रहे।
नेशनल स्कूल अवार्ड 2019 का आयोजन नई दिल्ली के पाँच सितारा होटल लीला एमबीएन्स, यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में किया गया
More Stories
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में फ्लेमलेस कुकिंग कार्यशाला ने बच्चों में जगाया पाक कला का जुनून
उत्तराखंड पुलिस के उपनिरीक्षक मुकेश पाल को लैटिन अमेरिकन वर्ल्ड पुलिस गेम्स 2024 के लिए किया रवाना
पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को स्मैक के साथ किया गिरफ्तार