November 17, 2024

बरेली एक सितंबर से 3 महीने के लिए बंद रहेगा लाल फाटक

बाबूराम ( बरेली ब्यूरो चीफ)

 बरेली । लाल फाटक पर यातायात आवागमन के कारण रेलवे के हिस्से में बनने वाले तीन पिलर का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पा रहा है। इसके चलते रेलवे ने एक सितंबर से 90 दिन के लिए लाल फाटक पर वाहनों का आवागमन बंद करने के लिए एसएसपी समेत अन्य अधिकारियों को पत्र लिखा है लाल फाटक पर करीब तीन साल से फोरलेन ओवरब्रिज बनाने का काम चल रहा है। सेतु निगम बदायूं की ओर पुल बनाने का काम पूरा कर चुका है। रक्षा मंत्रालय की एनओसी मिलने के बाद कैंट की ओर भी पुल बनाने काम तेजी से चल रहा है और इसका कुछ हिस्सा बन भी चुका है। इसी बीच रेलवे ने भी अपने हिस्से में ओवरब्रिज बनाने का काम शुरू कर दिया है मगर ट्रैफिक गुजरने के कारण यह काम गति नहीं पकड़ पा रहा है। पिछले दिनों उत्तर रेलवे के जीएम आशुतोष गंगल और मुरादाबाद मंडल के डीआरएम अजय नंदन ने यहां का निरीक्षण करके अफसरों को रेलवे के हिस्से का काम नवंबर तक पूरा कराने के निर्देेेेेश दिए थे। जीएम और डीआरएम के अल्टीमेटम के बाद रेलवे के अधिकारी भी काम में तेजी लाने के लिए सक्रिय हो गए हैं मगर यातायात के आवागमन के चलते रेलवे के हिस्से के तीन पिलर बनाने का काम प्रभावित हो रहा है। इसको देखते हुए रेलवे के मुरादाबाद मंडल के डिप्टी चीफ इंजीनियर (निर्माण) ने यहां एक सितंबर से तीन महीने तक रेलवे क्रॉसिंग को बंद करके रूट डायवर्जन करने की मांग की है।

एसएसपी समेत अन्य को लिखा पत्र
डिप्टी चीफ इंजीनियर ने एसएसपी और एसपी ट्रैफिक को पत्र लिखकर रेलवे क्रॉसिंग बंद रहने के दौरान रूट डायवर्जन की व्यवस्था बनाने को कहा है। उन्होंने कहा है कि रूट डायवर्जन का क्रॉसिंग बंद कराए बिना निर्माण कार्य शीघ्र पूरा कराना संभव नहीं है। इसकी सूचना सेतु निगम के अफसरों को भी भेजी गई है।
अतिक्रमण कर किए गए निर्माण बन रहे बाधा रेलवे के एक पिलर के निर्माण कार्य में वहां के कुछ पुराने निर्माण भी बाधा बन रहे हैं। इनमें से कुछ अतिक्रमण करके बनाए गए हैं। अफसरों का कहना है कि पिलर बनाने के लिए इनका कुछ हिस्सा भी तोड़ा जा सकता है। बुखारा रोड और महेशपुरा क्रॉसिंग से गुजरेंगे वाहन तीन महीने तक लाल फाटक के बंद होने से वाहनों के आवागमन की बड़ी समस्या पैदा हो जाएगी। इसको लेकर अफसर मंथन करने में जुटे हैं। लाल फाटक बंद होने के दौरान बदायूं से शहर की ओर आने वाले हल्के वाहन महेशपुरा क्रॉसिंग से बदायूं रोड होकर चौपुला की ओर डायवर्ट किए जाएंगे। बदायूं से लखनऊ की ओर जाने वाले भारी वाहन बुखारा रोड पर फरीदपुर की ओर डायवर्ट कर दिए जाएंगे। कुछ हल्के वाहन चनेहटी रेलवे स्टेशन की क्रॉसिंग से भी गुजारे जा सकते हैं। इसके अलावा शहर के अंदर से बदायूं की ओर जाने वाले हल्के वाहन चौपुला पुल और भारी वाहन इन्वर्टिस तिराहा से फरीदपुर होकर भेजे जाएंगे।

&nbsp slovenska-lekaren.com;

About Author

You may have missed