दीपचंद शेंडे (महाराष्ट्र ब्यूरो रिपोर्ट )
महाराष्ट्र , गोंदिया ।शहर के जाने-माने खेल एकेडमी मनाया गया जिसमे गेम स्पोर्ट्स एंड करियर डेवलपमेंट फाउंडेशन की ओर से तालुका क्रीडा अधिकारी राजेंद्र शिंदे का स्वप्नपूर्ति सत्कार समारंभ किया गया l राजेंद्र शिंदे को संघटना की ओर से शाल श्रीफल प्रमाण पत्र तथा स्मृति चिह्न से नवाजा गया। इस उपलक्ष पर संघटना के संरक्षक व कुश्ती संघटना के पदाधिकारी पार्षद लोकेश यादव सर ,रगबी एसोसिएशन चेतन मानकर सर , कराते एसोसिएशन विशालसिंग ठाकुर सर ,बॉक्सिंग एसोसिएशन दीपक सिक्का, शारीरिक शिक्षक संगठन विकास कापसे सर, क्रिकेट एसोसिएशन अनिल सहारे सर,आष्टेडु मर्दानी अखाडा एसोसिएशन मुजीब बेग सर, रविना बरेले मैडम,टाइक़्वाडो एसोसिएशन दुलीचंद मेश्राम,जम्प रोप अंकुश गजभिये सर, हॉकी एसोसिएशन बाबू भाई सर,योग शिक्षिका माधुरी मैडम,अश्वमेघ एसोसिएशन जागृत सेलोकर सर, व खिलाडी उपस्थित थे ।
More Stories
भारत एशियन योगासन चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा, 20 देशों के 170 एथलीट लेंगे हिस्सा
मार्श और पूरन की आतिशी पारियों से लखनऊ की कोलकाता पर रोमांचक जीत
सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन में हेमंत पांडे जी को वरिष्ठ संयुक्त सचिव से सम्मानित।