May 24, 2025

गेम्स स्पोर्ट्स एन्ड करियर डेवलोपमेन्ट फाउंडेशन द्वारा तालुका क्रीड़ा अधिकारी राजेंद्र शिंदे का सेवापूर्ति समारभ

दीपचंद शेंडे (महाराष्ट्र ब्यूरो रिपोर्ट )

महाराष्ट्र , गोंदिया ।शहर के जाने-माने खेल एकेडमी मनाया गया जिसमे गेम स्पोर्ट्स एंड करियर डेवलपमेंट फाउंडेशन की ओर से तालुका क्रीडा अधिकारी राजेंद्र शिंदे का स्वप्नपूर्ति सत्कार समारंभ किया गया l राजेंद्र शिंदे को संघटना की ओर से शाल श्रीफल प्रमाण पत्र तथा स्मृति चिह्न से नवाजा गया। इस उपलक्ष पर संघटना के संरक्षक व कुश्ती संघटना के पदाधिकारी पार्षद लोकेश यादव सर ,रगबी एसोसिएशन चेतन मानकर सर , कराते एसोसिएशन विशालसिंग ठाकुर सर ,बॉक्सिंग एसोसिएशन दीपक सिक्का, शारीरिक शिक्षक संगठन विकास कापसे सर, क्रिकेट एसोसिएशन अनिल सहारे सर,आष्टेडु मर्दानी अखाडा एसोसिएशन मुजीब बेग सर, रविना बरेले मैडम,टाइक़्वाडो एसोसिएशन दुलीचंद मेश्राम,जम्प रोप अंकुश गजभिये सर, हॉकी एसोसिएशन बाबू भाई सर,योग शिक्षिका माधुरी मैडम,अश्वमेघ एसोसिएशन जागृत सेलोकर सर, व खिलाडी उपस्थित थे ।

About Author