बाबूराम (बरेली ब्यूरो चीफ)
पुरस्कार और मेडल पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे
भूमिका चौधरी, अंकुश पाल -प्रथम,
आदर्श गौतम ,अनन्या चौहान -द्वितीय,
टिंकल ,कनिष्का राणा -तृतीय स्थान पर रही ।
बरेली । बच्चों ने स्वच्छ भारत और प्राकृतिक सौंदर्य पर रंग भर कर आर्ट प्रतियोगिता के द्वारा दिया संदेश पारस एनजीओ का मकसद बच्चों के भी प्रति वातावरण तैयार करना बंटी ठाकुर पारस एजुकेशनल सोसायटी बरेली उत्तर प्रदेश शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर अपने कदम आगे बढ़ा रही है और नन्हे-मुन्ने बच्चों को स्वच्छ भारत और प्राकृतिक सौंदर्य के प्रति आर्ट प्रतियोगिता का आयोजन कर उन्हें जागरुक करने का कार्य कर रही है संस्था की प्रदेश उपाध्यक्ष अर्चना सिंह ने कहा संस्था बच्चों को स्वच्छ भारत का महत्व और प्राकृतिक सौंदर्य के बारे में आठ प्रतियोगिता कराने का मकसद है कि बच्चों को स्वच्छता के प्रति और प्राकृतिक सौंदर्य कैसा होना चाहिए।
इसके प्रति आर्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की और अपने अंदर छिपी प्रतिभा को निखारने का मौका मिला बच्चों ने स्वच्छ भारत कैसा हो इसके बारे में चित्र बनाकर अपने मन की भावनाओं को दर्शाया और प्राकृतिक सौंदर्य कैसा हो कैसा वातावरण हो इसके बारे में भी बच्चों ने सुंदर ढंग से चित्र को बनाया प्रतियोगिता दो चरणों में हुई जिसमें जूनियर वर्ग और सीनियर वर्ग में बच्चों ने प्रतिभाग किया प्रतियोगिता में मुख्य रूप से अनुज पाल ,अंकुश पाल, आदर्श गौतम, गोविंद ,अनुज ,निर्देश गौतम ,शुभ लेस, टिंकल ,दिव्यांशी सक्सेना ,आयुष सेन, अनन्या चौहान, कृष ,भूमिका ,आदित्य ,अक्षरा अभी बच्चों ने प्रतिभाग किया ।
More Stories
बरेली इंटर-स्पेशल स्कूल्स स्पोर्ट्स मीट विविधता और समावेश का एक ऐतिहासिक उत्सव
भक्त के वश में है भगवान : स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज
राज्य स्तरीय बैण्ड प्रतियोगिता में बरेली की टीम लखनऊ रवाना