November 17, 2024

बेटियां से पहचान नारी सम्मान रक्षा उत्सव मेगा इवेंट

बाबूराम ( बरेली ब्यूरो चीफ)

बरेली । आज दिनांक 19 सितंबर 2021 को कलेक्ट्रेट सभागार में श्री मदन कुमार नगर मजिस्ट्रेट महोदय की अध्यक्षता में महिला कल्याण विवाह एवं बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संकेत मिशन शक्ति अभियान 3.0 के अंतर्गत दिनांक 19 सितंबर 2021 को श्रीमती नीता अहिरवार उपनिदेशक महिला कल्याण विभाग जिला प्रोबेशन अधिकारी बरेली द्वारा मेगा इवेंट रक्षा उत्सव (बच्चों तथा महिलाओं को विभिन्न प्रकार की हिंसा से बचाव संबंधी कार्यक्रम का आयोजन किया गया श्री मदन कुमार नगर मजिस्ट्रेट महोदय द्वारा कार्यक्रम में आई हुई बच्चियों और महिलाओं को प्रस्तावित पत्र देकर बच्चों के माता-पिता एवं महिलाओं को सम्मानित किया गया जिन्होंने अपनी दुकान और घरों को अपने घर की बेटियों और महिलाओं के नाम से पहचान देकर उन्हें सम्मान दिया रिद्धिम सिंह निवास ग्राम साबिर जिला जालौन श्रव्या बाजपेई निवासी 274/12 सुभाष नगर बरेली आराध्या तिवारी निवासी 515 तिवारी मंदिर गली सुभाष नगर बरेली दिशा सारस्वत 406 रानी शाहबाद का फाटक बरेली शान्वी सिंह निवासी पी डब्लू डी कॉलोनी राजेंद्र नगर बरेली फरीन फातिमा निवासी 72 सराय माल गोदाम रोड जंक्शन बरेली दिशा निवास 72 सराय माल गोदाम रोड जंक्शन बरेली माननीय मान्या द्विवेदी निवास वृंदावन गार्डन कॉलोनी बदायूं रोड बरेली कनिका शर्मा निवास बड़ा बाजार दर्जी चौक थाना किला बरेली श्रैया सैनी d/० प्रमोद सैनी 164/B सिविल लाइंस बरेली आदि तत्पश्चात ग्राम ब्लाँको वह जनपद स्तर पर बच्चों तथा महिलाओं को विभिन्न प्रकार की हिंसा से बचाव संबंधी हटा बाजार आदि सार्वजनिक स्थान पर कार्यक्रमों का आयोजन ।

जिसमें महिला कल्याण विभाग से सोनम शर्मा महिला कल्याण अधिकारी संध्या जयसवाल संरक्षण अधिकारी रिंकी सैनी जिला समस्वयक रसना गुप्ता परामर्शदाता तथा ग्राम वेब इलाकों में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग से बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं आंगनबाड़ियों के द्वारा विभागों से चलाई जा रही हैं योजनाओं से संबंधित पम्प प्लेट बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के कैलेंडर आदि की जानकारी दी गई दुकानों और घरों पर अपने घर की बेटियां वह महिलाओं के नाम से नेम प्लेट लगवा कर उन्हें सम्मान दिया गया एवं मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना में लाभार्थियों को ₹4000 प्रतिमाह उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना समानजना के अंतर्गत लाभार्थियों को रुपए 2500 प्रतिमा दिए ज पति की मृत्युपरान्त निराश्रित महिला पेंशन योजना से ₹500 प्रति माह डर से पंद्रह ₹100 प्रति माह एवं कन्या सुमंगला योजना में ० 6श्रेणियों मे 15000 रुपए से लाभ प्रदान किया जाता है मिशन शक्ति अभियान 3 एवं महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित अन्याय योजना की जानकारी दी गई जिसके पश्चात यौन हिंसा लेकिन आसमानत घरेलू हिंसा कन्या भू्रण हत्या कार्यस्थल पर लेगिंग हिंसा तथा दहेज आदि से संबंधित जानकारी देकर जान सामान्य को जागरूक किया गय ।

About Author

You may have missed