November 17, 2024

रोटरी क्लब नार्थ एवं इनरव्हील क्लब न्यू नार्थ ने दिव्यांग बच्चों के साथ राष्ट्रपिता व पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती मनाई

बाबूराम ( बरेली व्यरो चीफ)

बरेली । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर रोटरी क्लब बरेली नार्थ एवं इनरव्हील क्लब बरेली न्यू नार्थ द्वारा एक संयुक्त कार्यक्रम का आयोजन पूजा सेवा संस्थान प्रांगण राजीव कुंज पर किया गया । इस अवसर पर देश की दोनों महान विभूतियों को माल्यार्पण कर नमन किया गया , तत्पश्चात पूजा सेवा संस्थान के दिव्यांग बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई । इसके पश्चात वरिष्ठ नागरिकों श्री के.के. गर्ग, श्री अशोक कुमार गुप्ता, श्री श्याम बाबू अग्रवाल, श्री संतोष सिंह खन्ना एवं श्रीमती संतोष सेठ को माला पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ! कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रोटरी के पूर्व मंडल अध्यक्ष पी. पी. सिंह रहे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष हर्ष सक्सेना ने की । इस अवसर पर जी.एम. फार्मेसी की ओर से दिव्यांग बच्चों को इम्यूनिटी बढ़ाने हेतु चवनप्राश का वितरण किया गया , साथ ही स्पेशल दिव्यांग बच्चों की माताओं को इनरव्हील क्लब ऑफ बरेली न्यू नॉर्थ की ओर से माला पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर श्री पीपी सिंह ने अपने उद्बोधन में सर्वप्रथम पूजा सेवा संस्थान का विवरण देते हुए कहा कि वरिष्ठ नागरिक का हमें सम्मान करना चाहिए एवं उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारना चाहिए । उन्होंने जी. एम. फार्मेसी का आभार व्यक्त किया और बताया कि जीएम फार्मेसी द्वारा गत वर्ष से बच्चों को इम्यूनिटी बढ़ाने हेतु चमनप्राश का वितरण किया जा रहा है । इस अवसर पर जी एम फार्मेसी के श्री श्याम बाबू अग्रवाल ने अपना 70 वा जन्मदिन पूजा सेवा संस्थान के बच्चों के साथ मिलकर केक काटकर धूमधाम से मनाया उन्होंने इनरव्हील की अध्यक्षता अध्यक्षा मालती देवी एवं सचिव रामारानी की प्रशंसा की एवं कहा कि वह ऐसी माताओं का सम्मान कर रही है जो दिन भर ऐसे दिव्यांग बच्चों के साथ रहकर उनकी सेवा करती हैं एवं उन्हें मार्गदर्शन कर आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास करते हैं ऐसी माताएं बधाई एवं साधुवाद के पात्र हैं , समाज में उनका योगदान प्रशंसनीय है । कार्यक्रम में रो. रवि अग्रवाल गट्टूमल, रो. सुनील शर्मा , रो. रंजीत गुप्ता, रो. सुरेश भाटिया, रो. अशोक कुमार गुप्ता, रो. एन.के. कोहली, रो. राजेश सेठ, रो. हरी बाबू खंडेलवाल, श्रीमती श्यामा अरोरा, श्रीमती मंजू लाल खंडेलवाल, प्रधानाचार्य राखी सागर, सुधा गंगवार, सीमा गुप्ता, प्रियांशी, ज्योति सिन्हा, नीतू गुप्ता एवं बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावक भी उपस्थित रहे ! कार्यक्रम का संचालन रोटेरियन राजपाल सिंह ने किया ।

About Author

You may have missed