बाबूराम (बरेली ब्यूरो चीफ)
बरेली । बरेली सेक्रेड हार्ट स्कूल प्रेम नगर में महात्मा गांधी जयंती मनाई राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर में हुआ था । उनका पूरा नाम मोहनदास करमचंद गांधी था । आगे चलकर लोगों के बीच वह बापू के नाम से पुकारे जाने लगे । डायरेक्टर निर्भय और सोनाली ने गांधी जी की मूर्ति पर फूल माला अर्पित कि और लाल बहादुर शास्त्री फूल माला अर्पित की और दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया स्कूल की प्रधानाचार्य जेवा खान जी गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री मूर्ति पर
फूल माला अर्पित कि और कार्यक्रम मैं स्कूल के बच्चों ने अपने गांधी जयंती पर चरखा चलाकर सूत काटा और बच्चों ने डांस भी किया कुछ बच्चों ने अंग्रेजों का रोल भी किया बच्चों ने कार्यक्रम में भाग लिया ।
सभी ने प्रधानाचार्य-जेबा खान, संजय कुमार, सुनीता अरोड़ा, हिना सक्सेना, फातिमा खान ,सदफ नदीम ,दिशा गोस्वामी ,सबा खान ,प्रिया अग्रवाल, मनाल बारसी, सृष्टि, उदिता वर्मा, प्रतिज्ञा सिंह, समर प्रीत कौर श्वेता सक्सैना ,साजिद ,चारु अरोड़ा ,शालिनी शैली, नेहा गुप्ता, समराना, स्मृति पांडे ,गुरप्रीत कौर, पलक, सारिका सीकरी, बाबूराम मौजूद रहे ।
More Stories
हैडिंगसमाज में फैली कुरीतियों को श्री गुरु नानक देव ने दूर किया : मनमोहन सिंह
मां गंगा की रक्षा सेवा का लिया संकल्प, कार्तिक पूर्णिमा पर 5125 दीयों की रोशनी से चमका राम गंगा घाट
बरेली इंटर-स्पेशल स्कूल्स स्पोर्ट्स मीट विविधता और समावेश का एक ऐतिहासिक उत्सव