November 17, 2024

बरेली एक गूंज सेवा समिति बरेली उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में निरंतर कपड़ा वितरण अभियान जारी

बाबूराम (बरेली ब्यूरो चीफ)

बरेली । एक गूंज सेवा समिति बरेली उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में निरंतर कपड़ा वितरण अभियान जारी है प्रदेश अध्यक्ष बंटी ठाकुर ने कहा कि समाज सेवा तिजोरी खोलकर नहीं लेकिन दिल खोलकर करनी चाहिए cz-lekarna.com/! ऐसे में व्यक्ति के लिए दो वक्त का खाना,पीने के लिए पानी ,पहनने के लिए कपड़े और सिर पर छत –यह इंसान की मूलभूत जरूरतें हैं विडंबना यह है कि हमारे देश में एक तबका ऐसा है जिसके पास संसाधनों की कमी नहीं है और उन्हें लगता है की दुनिया बहुत खूबसूरत और आरामदायक है वहीं दूसरी तरफ एक तबका ऐसा है जो दिन रात इस जद्दोजहद मैं लगा है किसी तरह इन चंद्र मूलभूत जरूरतों को पूरा कर सकें ।

ऐसे में जो समर्थ लोग हैं उनकी जिम्मेदारी बनती है कि वह किसी जरूरतमंद के काम आए इसके लिए बहुत कुछ ज्यादा करने की जरूरत नहीं है बल्कि छोटे-छोटे प्रयास भी बड़ा बदलाव ला सकते हैं जैसे कि कपड़े दान करना ऐसे बहुत से कपड़े होते हैं जिन्हें हम उपयोग नहीं करते सिर्फ अलमारी में जमा करके रखते हैं यदि इन कपड़ों को हम किसी जरूरतमंद तक पहुंचा दें तो यह उनके लिए बहुत बड़ी मदद होगी इसी अभियान को लेकर निरंतर एक गूंज सेवा समिति बरेली उत्तर प्रदेश कपड़ा बैंक द्वारा कपड़ा वितरण अभियान जारी रखते हुए जरूरतमंद लोगों की मदद कर रही है इसी क्रम में नैनीताल रोड स्थित सड़क किनारे झुग्गी झोपड़ियों में एक गूंज की टीम ने पहुंच कर कपड़े का वितरण किया जिसमें मुख्य रुप से प्रदेश अध्यक्ष- बंटी ठाकुर ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष -संजीव अवस्थी ,मुनीश गुप्ता ,उपाध्यक्ष -गीता दोहरे, विनय कुमार सिंह राठौर, राजन कुमार ,पारस सिंह ,रश्मि जोशी, पवन कालरा सहित सभी पदाधिकारी गण मौजूद रहे ।

About Author

You may have missed