बाबूराम (बरेली ब्यूरो चीफ)
बरेली । मान्यता प्राप्त स्कूलों के संगठन बेसिक शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश की कार्यकारिणी के त्रिवर्षीय चुनाव आगामी 20 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे से होंगे जिसकी सूचना यथा समय समस्त सदस्यों को डांक से प्रेषित की जा चुकी है। यह जानकारी चुनाव अधिकारियों जे० सी० पालीवाल व भूपेंद्र वर्मा ने संयुक्त रुप से दी है। इसी दिन समिति की साधारण सभा का वार्षिक अधिवेशन भी होगा । ज्ञातव्य हो कि समिति के चुनाव जून 21 में होने थे जो कि कोरोना महामारी के चलते यथा समय नहीं हो सके । वर्ष 20-21 की साधारण सभा का कोई भी सदस्य समिति के किसी भी पद पर प्रत्याशी हो सकता है बशर्ते उसकी सदस्यता नामांकन दाखिल करने की तिथि को भी वैध हो । नामांकन आवेदन पत्र का मूल्य रुपए पांच सौ है। कोई भी सदस्य मूल्य का भुगतान कर चुनाव अधिकारी भूपेंद्र वर्मा निवासी निकट प्रभा टाकीज़ बरेली से नामांकन आवेदन पत्र प्राप्त कर सकता है। किसी भी पद के लिए नामांकन पत्र आगामी 11 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक उक्त चुनाव अधिकारी के पास जमा किये जा सकते हैं । आज प्रदेश कार्यकारिणी ने स्थानीय होटल यात्रिक में चुनाव अधिकारी के साथ बैठक कर चुनाव व वार्षिक अधिवेशन को अन्तिम रूप दिया। जिसमें पदाधिकारियों जगदीश चन्द्र सक्सेना, डा क़दीर अहमद, सुरेश यादव, अभय सिंह भटनागर, पंकज कुमार सक्सेना, अभिषेक द्विवेदी, प्रदीप कुमार गुप्ता, के० के० शर्मा व चुनाव अधिकारी भूपेंद्र वर्मा ने भाग लिया ।
More Stories
हैडिंगसमाज में फैली कुरीतियों को श्री गुरु नानक देव ने दूर किया : मनमोहन सिंह
मां गंगा की रक्षा सेवा का लिया संकल्प, कार्तिक पूर्णिमा पर 5125 दीयों की रोशनी से चमका राम गंगा घाट
बरेली इंटर-स्पेशल स्कूल्स स्पोर्ट्स मीट विविधता और समावेश का एक ऐतिहासिक उत्सव