November 17, 2024

25 अक्टूबर से दरगाह पहलवान सहाब के मज़ार शरीफ पर उर्स शुरू

बाबूराम ( बरेली व्यरो चीफ)

 बरेली ।  बरेली नॉवल्टी चौराहा स्थित हजरत सैयद वासिल शहीद उर्फ़ पहलवान साहब रहमतुल्ला अलैहि का 205वा उर्स मुबारक 25 अक्टूबर बरोज़ पीर से शुरू हो रहा है जो हर साल की तरह इस साल भी बड़ी शानो शौकत के साथ मनाया जायेगा । आप आजादी के अज़ीम मुजाहिद थे और अपने वतन के लिए अंग्रेज़ों से लड़ते हुए शहीद हुए थे । और अपने वक़्त के बहुत मुत्तक़ी और परहेज़गार वली थे आप हज़रत सयैदना शाह हमज़ाह बरकाती मारहरवी रज़िo के खलीफा थे । आगे जानकारी देते हुए दरगाह पहलवान के सज्जादानशीन जनाब फरहान रज़ा खान ने बताया कि उर्स पाक को परंपरागत तरीके से कोविड 19 की गाइड लाइन पर अमल करते हुए खानकाहे वासिलया दरगाह पहलवान पर मनाया जायेगा । उर्स की शुरुआत 25 अक्टूबर को बाद नमाज ए फजर कुरान ख्वानी और बाद नमाज़े असर परचम कुशाई के साथ होगी व बाद नमाज़े इशा नातिया मुशायरा का प्रोग्राम मुनअक़िद होगा । 26 अक्टूबर बरोज़ मंगल को बाद नमाज़े फज्र क़ुरान ख्वानी व बाद नमाज़े ईशा तकरीर उलमा इकराम का प्रोग्राम मुनअकिद होगा । वही 27 अक्टूबर बरोज़ बुद्ध को बाद नमाजे फज्र क़ुरान ख्वानी व बाद नमाज़े मगरिब चादर पोशी की रस्म अदा की जाएगी व बाद नमाज़े ईशा इस्लामिक सवाल जवाब का प्रोग्राम होगा । जिसमे सही जवाब देने वालो को हज़ारों रूपए के इनाम तकसीम किये जायेंगे । इसी तरह 28 अक्टूबर बरोज़ जुमेरात को बाद नमाज ए फजर कुरान ख्वानी और सुबह 11:40 पर कुल शरीफ की रस्म अदा की जाएगी । सभी प्रोग्राम नबीरे आला हजरत क़ायदे मिल्लत हज़रत मौलाना तौकीर रजा खान की सरपरस्ती मे और जनाब डॉक्टर नफीस खान सहाब की सदारत मे होंगे । व दरगाह कमेटी के सेक्रेटरी व उर्स प्रभारी नोमान रज़ा खान की देखरेख मे मुनअकिद किये जायेंगे । उर्स की व्यवस्थाओ मे मुख्य रूप से इमरान खान,रिज़वान हुसैन अंसारी, शहज़ाद पठान नियाज़ी, मो शफी,आरिफ नूरी,शाने सिद्दीकी, शादाब मिया, जावेद खान रहबर अंसारी, मोहसिन पठान,रेहान खान, वासिफ यार खान, निज़ाम कुरैशी, निज़ाम अज़हरी आदि लोग मौजूद रहेंगे ।

About Author

You may have missed