बाबूराम ( बरेली व्यरो चीफ)
बरेली । इसी क्रम में आज डेलापीर गल्ला मंडी के पास सड़क झुग्गी झोपड़ियों में निवास करने वाले महिलाओं पुरुष और बच्चों को एक गूंज कपड़ा बैंक के माध्यम से कपड़े का वितरण किया इस मौके पर एक गूंज सेवा समिति बरेली उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष बंटी ठाकुर ने कहा जरूरतमंद लोगों की मदद करना ही एक गूंज संस्था का मकसद बन गया है किसी सेवा भाव के साथ निरंतर अभियान जारी है
संजीव अवस्थी ने कहा दूसरों की मदद करने से जो खुशी मिलती है उसे बयां नहीं कर सकते इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को जरूरतमंद लोगों की मदद करनी चाहिए मुनीश गुप्ता ने कहा ना रुके हैं ना रुकेंगे, ना थके हैं ना थकेंगे, और जरूरतमंद लोगों की मदद करते रहेंगे अर्चना सिंह ने का यह अभियान जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए चलाया गया है और जारी रहेगा गीता दोहरे ने कहा हम लोग जिस मिशन से जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे हैं कि प्रत्येक व्यक्ति को तन पर कपड़ा हो उसी मकसद से अभियान चल रहा है कपड़ा वितरण अभियान में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष बंटी ठाकुर ,संजीव अवस्थी, मुनीश गुप्ता , अर्चना सिंह, गीता दोहरे ,रश्मि जोशी, राजन कुमार, हरिओम मौर्य ,पारस सिंह एवं समस्त टीम मौजूद रही ।
More Stories
बरेली इंटर-स्पेशल स्कूल्स स्पोर्ट्स मीट विविधता और समावेश का एक ऐतिहासिक उत्सव
भक्त के वश में है भगवान : स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज
राज्य स्तरीय बैण्ड प्रतियोगिता में बरेली की टीम लखनऊ रवाना