बाली, 25 नवंबर (आईएएनएस)| इंडोनेशिया ओपन 2021 के महिला एकल में भारत की पीवी सिंधु ने गुरुवार को जर्मनी की यवोन ली को सीधे गेम में हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई। इस आयोजन की तीसरी वरीयता प्राप्त सिंधु ने युओन के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया और केवल 37 मिनट में 21-12, 21-18 से मैच जीत लिया।
पहले गेम में शुरुआती आदान-प्रदान के बाद, दोनों खिलाड़ियों ने अच्छा खेल दिखाया। इस दौरान, सिंधु ने 6-4 से दो अंकों की बढ़त बनाए रखी और इस गेम में लगातार सात अंक लेकर 21-12 से जीतने में कामयाब रही।
दूसरे गेम में युओन ने बेहतर प्रदर्शन किया और सिंधु को अंकों के मामले में पीछा करती रहीं। इसी बीच, हैदराबाद की 26 साल की खिलाड़ी ने बढ़त बनाते हुए अपने दूसरे गेम को भी जीत लिया।
अब क्वार्टर फाइनल में सिंधु का मुकाबला दक्षिण कोरिया की सिम यू-जिन और स्पेन की बीट्रिज कोरालेस के बीच होने वाले मैच की विजेता से होगा।
More Stories
भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराया, श्रेयस ने जड़ा शानदार शतक
जमुई के ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में बच्चों को कराटे सिखाते ट्रेनर।
जडेजा को कप्तानी सौंपने के धोनी के फैसले की हो रही सराहना, मिल रही बधाईयां