बाबूराम (बरेली ब्यूरो चीफ)
बरेली / भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ द्वारा विशाल मण्डलीय व्यापारी सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के ब्रज क्षेत्र के अध्यक्ष रजनीकांत महेश्वरी मौजूद रहे। साथ में विशिष्ट अतिथि विनीत अग्रवाल शारदा (प्रदेश संयोजक व्यापार प्रकोष्ठ), हेमंत गोयल जी (संयोजक, ब्रज क्षेत्र), महेश चंद्र गुप्ता (नगर विकास राज्यमंत्री), मनीष गुप्ता (उपाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड), पवन अरोड़ा (सदस्य, उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड), प्रदीप गुप्ता भामाशाह (ब्रज क्षेत्र, सह-संयोजक), बरेली के सभी विधानसभाओं के विधायक, मेयर उमेश गौतम, भी शामिल रहे । भारतीय जनता पार्टी ब्रज क्षत्र के अध्यक्ष श्री रजनीकांत माहेश्वरी ने सरकार द्वारा जो व्यापारियों के हित में काम किए गए हैं उनके बारे में विस्तार से बताया और इसके अतिरिक्त व्यापारियों के लिए भविष्य में जो हितकारी योजनाएं सरकार ने बनाई हैं उसके बारे में भी विस्तार से बताया ।
विशिष्ट अतिथि श्री विनीत अग्रवाल शारदा जी ने भी व्यापारियों के लिए भाजपा सरकार के व्यापारियों के लिए चल रही योजनाओं के बारे में बताया । कार्यक्रम का सफल संचालन श्री सुदेश अग्रवाल व श्री रामकृष्णा शुक्ला ने किया । कार्यक्रम के अंत में श्री रितेश मोहन गुप्ता (अध्यक्ष, भाजपा महानगर व्यापार प्रकोष्ठ) ने सभी लोगों का आभार व्यक्त किया और धन्यवाद अर्पित किया। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में व्यापारियों ने भाग लिया । व्यापारी सम्मेलन में स्वागत अध्यक्ष के रुप में घनश्याम खंडेलवाल (चेयरमैन, बीएल एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड) व भाजपा शहर कार्यकारिणी के डॉ के एम अरोरा (महानगर अध्यक्ष, भाजपा बरेली), पवन शर्मा (जिला अध्यक्ष भाजपा बरेली), वीर सिंह पाल (जिला अध्यक्ष आंवला), योगेश महेश्वरी (जिला संयोजक, व्यापार प्रकोष्ठ आंवला), राजीव गुप्ता (जिला संयोजक, व्यापार प्रकोष्ठ बरेली), राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल (सह संयोजक व्यापार प्रकोष्ठ) भाजपा महामंत्री अधीर सक्सेना, प्रतेश पांडे ,मीडिया प्रभारी बंटी ठाकुर ,डॉ तृप्ति गुप्ता, शीतल गुलाटी मौजूद रहे ।
More Stories
हैडिंगसमाज में फैली कुरीतियों को श्री गुरु नानक देव ने दूर किया : मनमोहन सिंह
मां गंगा की रक्षा सेवा का लिया संकल्प, कार्तिक पूर्णिमा पर 5125 दीयों की रोशनी से चमका राम गंगा घाट
बरेली इंटर-स्पेशल स्कूल्स स्पोर्ट्स मीट विविधता और समावेश का एक ऐतिहासिक उत्सव