November 17, 2024

ओवरब्रिजः लाल फाटक सेतु निगम का नब्बे फीसदी काम पूरा, अगले सप्ताह से बनेगी सर्विस रोड

बाबूराम ( बरेली ब्यूरो चीफ)

बरेली । लाल फाटक ओवरब्रिज पर सेतु निगम अपने हिस्से का नब्बे फीसदी काम पूरा कर चुका है। अब अंतिम स्लैब डालने का काम किया जा रहा है। अगले सप्ताह से सर्विस रोड बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। रेलवे के हिस्से का काम पूरा होने पर जब ओवरब्रिज की सभी स्लैब जुड़ जाएंगी तब ऊपर सड़क बनाने का काम शुरू किया जाएगा। ओवरब्रिज पर इस साल तो यातायात शुरू नहीं हो पाएगा। रेलवे ने अपना काम पूरा करने के लिए तीन महीने और लगने की बात कही है। हालांकि जिस रफ्तार से रेलवे का काम चल रहा है, उससे तीन महीने में भी काम पूरा हो पाने की भी उम्मीद कम ही है। अलबत्ता सेतु निगम बदहाल सर्विस रोड का निर्माण अगले सप्ताह से शुरू कर देगा। सेतु निगम के सीपीएम देवेंद्र सिंह ने बताया कि सेतु निगम ने अपना काम नब्बे फीसदी पूरा कर लिया है । अंतिम स्लैब डालने का काम चल रहा है। स्लैब पड़ने के बाद ओवरब्रिज के ऊपर सड़क बनाने का ही काम बाकी रह जाएगा। अंतिम स्लैब का काम भी इसी सप्ताह पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद सर्विस रोड का नए सिरे से निर्माण कराया जाएगा । उन्होंने बताया कि रेलवे अभी पिलर तैयार कर रहा है। उसके बाद स्लैब डालने का काम करेगा। रेलवे के स्लैब का काम पूरा होने के बाद जब ओवरब्रिज पूरी तरह जुड़ जाएगा, उसके बाद एक साथ सड़क बनाने का काम किया जाएगा। पिछले दिनों मुरादाबाद डीआरएम ने ओवरब्रिज के निरीक्षण के दौरान दावा किया था कि रेलवे अपने हिस्से का काम मार्च-2022 तक पूरा कर लेगें ।

cheska-lekarna.com>

About Author

You may have missed