बाबूराम (बरेली ब्यूरो चीफ)
बरेली / महिला हिंसा के विरुद्ध चल रहे 16 दिवसीय अभियान के अंतर्गत समाज में हो रहे हिंसा को खत्म करने पर हम क्या प्राप्त कर सकते हैं इस पर चर्चा की गई जैसे बच्चों को जानकारी दी गई कि लड़का लड़की दोनों को बराबर खेलने का अधिकार है बराबर पढ़ने का अधिकार है बराबर का पौष्टिक भोजन लेने का अधिकार है महिलाओं के साथ साथ पुरुषों को भी घर के कार्य में मदद करना चाहिए लड़कियां ही घर का काम ना करें उसमें लड़के भी घर के काम में मदद करें इस पर चर्चा की गई
केस स्टडी ओं पर चर्चा की गई के गांव में कैसे बच्चों के साथ यौन हिंसा होती है यदि हम उसके बारे में अपने परिवार में नहीं बताते हैं तो कितनी समस्याओं को हमें झेलना पड़ता है इस को बच्चों को बताया गया इस कार्यक्रम में स्कूल के सभी अध्यापकों के सहयोग से गांव में रैली निकाली गई जिसमें लड़का लड़की एक समान लड़का लड़कियों का सामान्य अधिकारों पर चर्चा की गई और महिला हिंसा को लेकर जागरूक किया गया
स्कूल के टीचर्स का नाम_सविता, प्रेमपाल, राजकिशोर, जिनका कार्यक्रम में पूर्ण रुप से सहयोग रहा साकार संस्था से प्रीति और शहनाज द्वारा बच्चों के साथ जागरूकता रैली निकाली गई ।
More Stories
हैडिंगसमाज में फैली कुरीतियों को श्री गुरु नानक देव ने दूर किया : मनमोहन सिंह
मां गंगा की रक्षा सेवा का लिया संकल्प, कार्तिक पूर्णिमा पर 5125 दीयों की रोशनी से चमका राम गंगा घाट
बरेली इंटर-स्पेशल स्कूल्स स्पोर्ट्स मीट विविधता और समावेश का एक ऐतिहासिक उत्सव