बाबूराम( बरेली ब्यूरो चीफ)
बरेली / बरेली शहर के निजी स्कूलों के शिक्षकों ने बृहस्पतिवार को हाथ में काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। अधिकतर स्कूलों ने इस विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया। सेक्रेड हार्ट स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती जे़बा खान ने बताया कि गुरु के बगैर ज्ञान नहीं मिलता और जैसे कि पैरंट्स बच्चों को अपने घर में डांटते हैं उसी तरीके से स्कूल में वह दूसरे पेरेंट्स होते हैं और जब पैरंट्स मीटिंग होती है तो बच्चों के पैरंट्स कहते हैं कि मेरा बच्चा कोई गलती करे तो उसे डटिए शिक्षक का काम है अच्छी शिक्षा देना सात दिसंबर को बिशप कॉनराड स्कूल में शिक्षक के साथ कक्षा में घुसकर पिटाई की गई। यह बेहद गलत तरीका है। इसके विरोध में सभी स्कूलों ने हाथ में काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया और कक्षा में पढ़ाई करते समय बच्चों को इस बारे में बताया भी गया कि शिक्षक इस तरह से विरोध क्यों कर रहे हैं। बच्चों को बताया गया कि शिक्षक समाज का एक अहम अंग है और शिक्षक का सम्मान सर्वोपरि है ।
शहर के सभी स्कूलों में शिक्षकों ने विरोध किया। बताया कि विरोध के दौरान बच्चों की पढ़ाई वंचित नहीं रहेगीऔर स्कूल के अध्यापिका और अध्यापक । सुनीता अरोरा , संजय कुमार, समरप्रीत कौर ,हिना सक्सेना, फातिमा खान ,सदफ नदीम ,दिशा गोस्वामी, सबा खान ,प्रिया अग्रवाल, मनाल वारसी ,सृष्टि ,उदिता शर्मा, कंचन ,इंदरमीत कौर, स्वेता सक्सैना, साजिद ,चारू अरोरा, शालिनी शैली ,नेहा गुप्ता ,समराना, गुरप्रीत कौर, पलक ,सारिका सीकरी, मेघा ,शगुफी खानम ,और स्कूल का स्टाफ भी मौजूद रहा ।
More Stories
हैडिंगसमाज में फैली कुरीतियों को श्री गुरु नानक देव ने दूर किया : मनमोहन सिंह
मां गंगा की रक्षा सेवा का लिया संकल्प, कार्तिक पूर्णिमा पर 5125 दीयों की रोशनी से चमका राम गंगा घाट
बरेली इंटर-स्पेशल स्कूल्स स्पोर्ट्स मीट विविधता और समावेश का एक ऐतिहासिक उत्सव