पटना, 12 जनवरी (आईएएनएस)| भाकपा (माले) के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने बुधवार को यहां कहा कि पांच राज्यों में होने वाला चुनाव काफी महत्वपूर्ण है। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि भाकपा -माले यूपी, उत्तराखंड व पंजाब में चुनाव लड़ेगी।उन्होंने यह भी बताया कि यूपी में समाजवादी पार्टी से भाकपा-माले की बातचीत चल रही है और हमें उम्मीद है कि यूपी को योगी राज से मुक्ति दिलाने के लिए एक व्यापक गठबंधन बनेगा।भट्टाचार्य ने पटना में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यूपी में बदलाव की आकांक्षा लोगों में है। उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव में आकर जहां मामला फंसा था और हम जीतते-जीतते रह गए थे, उससे यूपी ने बहुत कुछ सीखा है और इस बार भाजपा को कोई मौका नहीं मिलने वाला है।उन्होंने कहा कि योगी राज को खत्म करना और रोजगार बड़ा मुद्दा है। उन्होंने कहा कि यह यूपी चुनाव आंदोलन में तब्दील होगा।माले नेता ने कहा कि यही माहौल उतराखंड में है, जबकि पंजाब के चुनाव में किसान आंदोलन की आवाज चुनाव में सुनी जाएगी।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक का जवाब एसपीजी, केंद्र सरकार, गृह मंत्रालय को देना है, लेकिन इसे पंजाब पर थोपा जा रहा है।भट्टाचार्य ने आगे कहा कि हिंदू धर्म में समाज सुधार आंदोलन के एक बड़े नाम विवेकानंद का आज जन्मदिन है। आज उनसे ठीक उलट धर्म के कई ‘नए ठेकेदार’ समाज में नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं।बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समाज सुधार यात्रा पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि उनके पास अब कुछ नहीं बचा।बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि इस चुनाव में हम चाहेंगे कि एनडीए के खिलाफ महागठबंधन के पक्ष में मजबूत चुनाव परिणाम सामने आए। उन्होंने कहा कि हमारी पूरी कोशिश होगी कि बिहार से एनडीए के खिलाफ मजबूत आवाज उठे।
More Stories
बरेली इंटर-स्पेशल स्कूल्स स्पोर्ट्स मीट विविधता और समावेश का एक ऐतिहासिक उत्सव
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में फ्लेमलेस कुकिंग कार्यशाला ने बच्चों में जगाया पाक कला का जुनून
उत्तराखंड पुलिस के उपनिरीक्षक मुकेश पाल को लैटिन अमेरिकन वर्ल्ड पुलिस गेम्स 2024 के लिए किया रवाना