November 17, 2024

बरेली : बारिश में भीगते रहे परीक्षार्थी, केंद्रों में समय से पहले नहीं दिया गया प्रवेश

कुमार गौरव (बरेली रिपोर्टर)

बरेली / बरेली टीईटी पात्रता देने आए दूर दराज से परीक्षार्थियों को बारिश की वजह से अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ा l कई केंद्रों पर 9:30 बजे से ही प्रवेश पर रोक लगा दिया गया l इसके बाद परीक्षा से चंद मिनट पहले केंद्र पर पहुंचे परीक्षार्थी चीखते और चिल्लाते रहे l वही, बरेली इंटर कॉलेज पर बारिश के कारण परीक्षा में विलंब से पहुंचे अभ्यर्थियों के लिए कॉलेज का गेट बंद कर दिया गया। जिसके चलते छात्रों ने हंगामा किया। केंद्रों पर समय से पहले पहुंचे छात्र बारिश में भीगते रहे और वहां खड़े कर्मचारियों से भीतर जाने की दोहाई मांगते रहे। लेकिन 10:00 बजे से पहले उन्हें भीतर जाने की अनुमति नहीं दी गई। बारिश और ठंड में परीक्षा देने आए परीक्षार्थी बार-बार यह कहते रहे उनका अंतिम मौका है फिर वहां परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे । रविवार को सुबह 10:00 बजे से परीक्षार्थियों की थर्मल स्कैनिंग के बाद परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया गया। सुबह से हो रही लगातार बारिश के कारण लगभग सभी परीक्षा केंद्रों पर सैकड़ों परीक्षार्थी बारिश में भीग कर एक मौका दिए जाने की मांग करते रहे। सभी केंद्रों पर कमोबेश यही स्थिति बनी रही।

About Author

You may have missed