राय बरेली, 26 जनवरी (आईएएनएस)| महराजगंज थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में जहरीली शराब पीने से छह लोगों की मौत हो गयी। मंगलवार की देर रात शराब पीने के बाद करीब 20 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
जिला मजिस्ट्रेट वैभव श्रीवास्तव और पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए हैं।
घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
मृतकों में चार की पहचान बंसीलाल (60), सुखरानी (65), सरोज यादव (40) और राम सुमेर 45 के रूप में हुई है।
शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, गांव में एक शादी का फंक्शन था जिसके बाद कुछ मेहमानों ने एक स्थानीय आउटलेट से खरीदी गई शराब का सेवन किया था।
More Stories
अर्श एकेडमी के छात्रों एवं शिक्षकों ने सिविल सोसाइटी बरेली के संयोजक राज नारायण के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली।
बरेली ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को मिले एसी हेलमेट तेज धूप और गर्मी में अब नहीं तपेगा सिर
रानी अहिल्याबाई हो लकर की 300 वीं जयंती के अवसर पर स्पोर्ट स्टेडियम में महिला दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।