November 15, 2024

शराब माफियाओं की मुखवीरी करने वाले आदेश के विरोध में शिक्षकों ने शिक्षा मंत्री का पुतला दहन किया

संघ के बैनर तले शिक्षा मंत्री का पुतला दहन कर आदेश वपास लेने की पुरजोर माँग की

मुकेश कुमार (ब्यूरो चीफ जमुई)

जमुई (बिहार) / बिहार में शिक्षकों की ड्यूटी शराब माफिया और दारूबाजों को खोजने में लगाने वाले शिक्षा विभाग के आदेश के खिलाफ रविवार को मुख्यालय स्थित संघ में बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष आनंद कौशल सिंह के नेतृत्व में शिक्षा मंत्री का पुतला दहन किया गया । इस अवसर पर सैकड़ों शिक्षकों ने विभाग के आदेश को तुगलकी फरमान बताते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है । संघ के प्रदेश अध्यक्ष आनंद कौशल सिंह ने कहा कि बिहार के सभी प्रखंड मुख्यालयों में राज्य के लाखों शिक्षक सड़क पर उतरकर शिक्षा मंत्री का पुतला दहन करते हुए इस तुगलकी फरमान को तुरंत वपास लेने की माँग किए है ।उन्होंने कहा कि बिहार में शिक्षकों की ड्यूटी शराब माफिया और दारूबाजों को खोजने जैसे गैरशैक्षणिक कार्यों में लगाकर शिक्षा विभाग के द्वारा हाई कोर्ट, पटना के न्यायादेस का अवमानना और शिक्षा अधिकार अधिनियम के प्रावधानों का उल्लंघन किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि कोर्ट ने स्पष्ट आदेश दिया है कि शिक्षकों को राष्ट्रीय जनगणना, चुनाव और आपदा के कार्य के अलावे किसी भी गैरशैक्षणिक कार्य में नहीं लगाया जा सकता है । उन्होंने कहा कि बिहार के सभी शिक्षक सरकार के नशा मुक्ति अभियान का पूर्ण समर्थन करते है लेकिन शिक्षकों के द्वारा शराब माफिया और दारूबाजों की मुखवीरी करने जैसे गैरशैक्षणिक कार्य को किसी भी कीमत पर नहीं किया जाएगा । उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि शिक्षा विभाग के द्वारा अपने इस तुगलकी फरमान को तुरंत वपास नहीं लिया गया तो पूरे बिहार राज्यव्यापी चरणबद्ध आंदोलन प्रारंभ कर दिया जाएगा । इस अवसर पर राजीव कुमार वर्णवाल, अध्यक्ष बशिष्ठ नारायण यादव , महासचिव ब्रजेश सिंह, कोषाध्यक्ष प्रदीप रजक, दयानन्द साव, मुरारी गुप्ता, कैलाशपति यादव, राजवंश केशरी सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित थे ।

About Author