November 17, 2024

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य का दंगाई इतिहास, चंदाचोरी का भी मुकदमा : नेहा यादव

बाबूराम (बरेली ब्यूरो चीफ)

बरेली / बरेली नेहा यादव सपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता रविवार को पार्टी कार्यालय पर प्रेस वार्ता की। उन्होंने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद पर मौर्य पर जमकर हमला बोला। उन पर दर्ज मुकदमों की सूची जारी करते हुए कहा कि डिप्टी सीएम दूसरे दलों के नेताओं पर आरोप लगा रहे हैं, इतिहास रहा है। और दबंगई और गुंडागर्दी चंदाचोरी तक का मुकदमा उन पर दर्ज है। उनकी पार्टी के संरक्षण में माफिया क्रिकेट खेल रहे हैं।नेहा यादव ने कहा कि भाजपा के बड़े-बड़े नेता घर-घर प्रचार कर कोविड नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। भीड़ लेकर लोगों के दरवाजों पर पहुंच रहे हैं। इनकी पार्टी के एक बड़े नेता का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह थूक लगाकर पैंफलेट बांट रहे हैं। ये लोग घर-घर जाकर वोट नहीं मांग रहे, बल्कि कोरोना बांट रहे हैं। कोविड नियमों का उल्लंघन हो रहा है लेकिन प्रशासन इनके खिलाफ कार्रवाई करने के बजाए द्वेष भावना से सपा के नेताओं पर मुकदमे लिख रहा है। इस मौके पर सपा के महानगर अध्यक्ष शमीम खान सुल्तानी, राजेश पाराशरी, जिला प्रवक्ता मयंक शुक्ला मोंटी मौजूद रहे।

 

About Author

You may have missed