मुकेश कुमार (ब्यूरो चीफ जमुई)
जमूई (बिहार) / जमूई में आने वाले दिनों में लगातार तीन तीन कार्यक्रमो का आयोजन होने जा रहा है । सर्वप्रथम 21 फरवरी को जिला स्थापना दिवस का आयोजन है उसके बाद 23 फरवरी को सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाज सुधार अभियान के तहत जमूई आ रहे हैं और 24 फरवरी को गिद्धौर महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है । इन सभी कार्यक्रमो के संदर्भ में प्रेस को जानकारी देते हुए जिलाधिकारी अवनीश कुमार ने बताया कि स्थापना दिवस के अवसर पर स्थानीय श्री कृष्ण सिंह स्टेडियम में हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जिसमे पद्म श्री डॉ सुनील जोगी के साथ 4 अन्य राष्ट्रीय स्तर के कवि को आमंत्रित किया गया है । उसके पश्चात 23 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आगमन भी श्री कृष्ण सिंह स्टेडियम में होने जा रहा है । इस कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री मुख्य रूप से जीविका दीदियों के कार्यो की समीक्षा करेंगे उन्हें दिशा निर्देश देंगे साथ ही समाज सुधार अभियान को लेकर लोगो को सम्बोधित करेंगे और कार्यक्रम की समाप्ति के बाद वापस लौट जाएंगे । उन्होंने बताया कि गत वर्ष कोविड के कारण गिद्धौर महोत्सव का आयोजन स्थगित कर दिया गया था । लेकिन इस वर्ष कोविड का प्रकोप कम होने के कारण इसे एक बार फिर आयोजित करने का निर्णय।लिया गया है । लेकिन इस वर्ष के कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों द्वारा ही कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा । उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में ज्यादा भीड़ नही हो इसके लिए स्टेडियम में अंदरूनी भाग में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा और सीट के अनुसार की दर्शकों को मुख्यमंत्री के बातों को सुनने का मौका दिया जाएगा ।
More Stories
मुकेश कुमार साव को अंतरराष्ट्रीय कराटे के क्षेत्र में अतुलनिया योगदान के लिए सम्मानित किया।
सुरक्षित जीवन के लिए सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन जरूरी : जिलाधिकारी
विनोबा भावे पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्रा सीख रहे हैं कराटे