अलीगढ़, 18 फरवरी (आईएएनएस)| अलीगढ़ के धर्म समाज कॉलेज ने नोटिस जारी कर बिना यूनिफॉर्म के कॉलेज आने पर छात्रों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। यह निर्देश दो दिन बाद आया है जब भगवा स्कार्फ पहने छात्रों के एक समूह ने कॉलेज परिसर में हिजाब पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर कैंपस में विरोध प्रदर्शन किया था।
कॉलेज के प्राचार्य डॉ राज कुमार वर्मा ने बताया कि कॉलेज के अनुशासन को देखते हुए प्रशासन ने इस संबंध में नोटिस जारी किया है।
उन्होंने कहा कि हम छात्रों को परिसर में ढके चेहरों के साथ प्रवेश नहीं करने देंगे, क्योंकि हाल ही में कुछ छात्रों को परिसर में हिजाब और बुर्का पहने देखा गया था।
उन्होंने आगे कहा कि कॉलेज के अंदर भगवा स्कार्फ भी नहीं ले जाने दिया जाएगा।
  comprare kamagra oral jelly;
More Stories
अर्श एकेडमी के छात्रों एवं शिक्षकों ने सिविल सोसाइटी बरेली के संयोजक राज नारायण के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली।
बरेली ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को मिले एसी हेलमेट तेज धूप और गर्मी में अब नहीं तपेगा सिर
रानी अहिल्याबाई हो लकर की 300 वीं जयंती के अवसर पर स्पोर्ट स्टेडियम में महिला दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।