November 17, 2024

कपड़े पाकर आई चेहरे पर मुस्कान : एक गूंज एनजीओ

बरेली बाबूराम (बरेली ब्यूरो चीफ)

बरेली / बरेली जिले में अपनी अलग पहचान के लिए जानने वाली एक गूंज एनजीओ निरंतर सेवा भाव के साथ कार्य कर रही है उसका मकसद है टी जरूरतमंद की मदद की जाए और निरंतर जो ढाई वर्ष से लगातार कपड़ा वितरण मिशन चला रही है जिससे उसकी अपनी पहचान समाज सेवा के क्षेत्र में बरेली में अलग बनी हुई है एक गूंज एनजीओ के अध्यक्ष बंटी ठाकुर ने कहा सभी सदस्य मिलकर कार्य कर रहे हैं और निस्वार्थ भाव से लगकर सड़क किनारे झुग्गी झोपड़ियों में निवास करने वाले जरूरतमंद लोगों को कपड़ा वितरण कर सेवा भाव के साथ कार्य कर रहे हैं और जिसमें सभी जिम्मेदारी के साथ इसे निर्वहन कर रहे हैं और इसी अभियान के अंतर्गत सेटेलाइट के आसपास क्षेत्र में कपड़े का वितरण किया गया जिसमें मुख्य रूप से मुनीश गुप्ता, गीता दोहरे, आकांक्षा, कुमारी अंजू ,आलोक सिंह समस्त टीम के सदस्य मौजूद है

 

&nbsp se puede encontrar en esta página;

About Author

You may have missed