बाबूराम (ब्यूरो चीफ बरेली)
बरेली / बरेली एक गाय जिसका फ़ोटो दिया गया है वो पिछले 10 दिन से हमारे घर के नजदीक गाय है जिसे इधर उधर करते है मगर कही नही जाती है चारा पानी के अभाव में आये दिन कमजोर होती जा रही है जिसकी सूचना मेने खुद जाकर चौबारी गौशला को दी श्री पांडे जी से मुलाकात हुई उन्होंने बताया कि लाल फाटक का क्षेत्र क्यारा ब्लॉक में अंतर्गत है जहा के इंचार्ज श्री अतुल जी है । मैंने उनसे फोन पर बात की और गाय के कान पर लगे टोकन को नंबर190369 086160उन्हें भेजा जिससे पता चला कि यह गाय पालतू है और उमर्सिया की श्रीमती गीता जी की यह गाय है ।
जिनका मोबाइल नंबर 7819906049 है जो स्विच ऑफ आ रहा है ।आपके न्यूज़ वन टू थ्री के माध्यम से में श्री मती गीता जी से निवेदन करना चाहता कि वो अपनी गाय को ले जाये जो इस समय रामेश्वर धाम कॉलोनी के गेट के पास है हनुमान मंदिर के सामने लाल फाटक बरेली । साथ मे यह सुझाब है कि जो भी पालतू जानवर को आवारा छोड़ देते है उन पर कानूनी कार्य वाही की जाय । और आवारा
More Stories
हैडिंगसमाज में फैली कुरीतियों को श्री गुरु नानक देव ने दूर किया : मनमोहन सिंह
मां गंगा की रक्षा सेवा का लिया संकल्प, कार्तिक पूर्णिमा पर 5125 दीयों की रोशनी से चमका राम गंगा घाट
बरेली इंटर-स्पेशल स्कूल्स स्पोर्ट्स मीट विविधता और समावेश का एक ऐतिहासिक उत्सव